ETV Bharat / state

झारखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रांची एयरपोर्ट से लेकर हजारीबाग तक सुरक्षा कड़ी - रांची न्यूज

Amit Shah visit to Jharkhand. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को झारखंड आ रहे हैं. उनके दो दिवसीय दौरे को देखते हुए रांची एयरपोर्ट से लेकर हजारीबाग तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. BSF foundation day celebration.

Amit Shah visit to Jharkhand
Amit Shah visit to Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 10:18 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर सुरक्षा की जानकारी देते आईजी अभियान अमोल वी होमकर

रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को झारखंड पहुंच रहे हैं. अमित शाह के दौरे को लेकर रांची और हजारीबाग पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा हजारीबाग में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी गई है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है.

गुरुवार की शाम रांची पहुचेंगे गृह मंत्री: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार की शाम अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुचेंगे. गृह मंत्री एक दिसंबर को बीएसएफ के हजारीबाग मेरू कैंप में राइजिंग डे परेड समारोह में शामिल होंगे. अमित शाह के दौरे के मद्देनजर रांची और हजारीबाग पुलिस को विशेष रूप पर अलर्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक, अमित शाह 30 नवंबर की शाम 4.30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर पांच मिनट रुकने के बाद वे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से हजारीबाग मेरू कैंप के लिए रवाना होंगे.

30 नवंबर को रात्रि विश्राम मेरू कैंप में ही करेंगे. इसके बाद अगले दिन राइजिंग डे परेड समारोह में शामिल होंगे. समारोह के बाद वे एक घंटे बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इसके बाद दोपहर में हजारीबाग से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस संबंध में आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है. जिलों के द्वारा जो सपोर्ट मांगा गया था, वह उपलब्ध कराया गया है. पुलिस मुख्यालय के स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग स्वयं की जा रही है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर सुरक्षा की जानकारी देते आईजी अभियान अमोल वी होमकर

रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को झारखंड पहुंच रहे हैं. अमित शाह के दौरे को लेकर रांची और हजारीबाग पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा हजारीबाग में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी गई है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है.

गुरुवार की शाम रांची पहुचेंगे गृह मंत्री: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार की शाम अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुचेंगे. गृह मंत्री एक दिसंबर को बीएसएफ के हजारीबाग मेरू कैंप में राइजिंग डे परेड समारोह में शामिल होंगे. अमित शाह के दौरे के मद्देनजर रांची और हजारीबाग पुलिस को विशेष रूप पर अलर्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक, अमित शाह 30 नवंबर की शाम 4.30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर पांच मिनट रुकने के बाद वे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से हजारीबाग मेरू कैंप के लिए रवाना होंगे.

30 नवंबर को रात्रि विश्राम मेरू कैंप में ही करेंगे. इसके बाद अगले दिन राइजिंग डे परेड समारोह में शामिल होंगे. समारोह के बाद वे एक घंटे बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इसके बाद दोपहर में हजारीबाग से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस संबंध में आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है. जिलों के द्वारा जो सपोर्ट मांगा गया था, वह उपलब्ध कराया गया है. पुलिस मुख्यालय के स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग स्वयं की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

केंद्रीय गृह मंत्री दो दिवसीय दौरे पर आएंगे झारखंड, बीएसएफ राइजिंग डे परेड में होंगे शामिल

पश्चिम बंगाल में अमित शाह बोले- 2026 में राज्य में दो तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार

बीएसएफ का 59वां स्थापना दिवस हजारीबाग मेरु कैंप में मनाया जाएगा, गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.