रांची: रेल मंडल के रांची रेलवे स्टेशन में चांद कुमारी कक्षप नामक एक महिला स्टेशन मास्टर पूरे कोरोना महामारी के दौरान अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लगातार काम कर रही थी. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से खबर दिखाई थी. अब इस महिला स्टेशन मास्टर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भी फोन करके शुभकामनाएं दी हैं. रांची रेल मंडल द्वारा और चांद कुमारी द्वारा यह जानकारी टीम को दी गई है.
ये भी पढ़ें: NIA जांच में खुलासा, आरके कंस्ट्रक्शन ने नक्सलियों को दिए हैं करोड़ों की लेवी, कर्मचारी भी शामिल
लगातार कोरोना महामारी के दौरान रांची रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए महिला स्टेशन मास्टर चांद कुमारी अपने काम को भी सही तरीके से निपटा रही हैं. लॉकडाउन के दौरान जहां सभी और कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है. ऐसी स्थिति में भी लॉकडाउन के पहले चरण से ही काफी तत्पर रहकर यह महिला रोजाना ड्यूटी पर आती थी और लगातार काम कर रही थी. छोटे बच्चे की मां होने के बावजूद अपने काम के प्रति हमेशा ही ईमानदार रही है और परिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ कार्यालय की जिम्मेदारी भी तालमेल बनाते हुए निभाते अब तक आ रही हैं. चांद कुमारी का जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. इसके बावजूद वह डगमगाई नहीं और रांची रेल मंडल के स्टेशन मास्टर तक का सफर तय किया.आज चांद कुमारी की तारीफ हर ओर हो रही है. केंद्रीय मंत्री ने भी फोन कर महिला कोरोना फाइटर को शुभकामनाएं दी हैं.