रांची: शहर के मोरहाबादी मैदान में अपने विभिन्न मांगों को लेकर युवाओं ने एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान जेएसएससी, जेपीएससी, पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया. मौके पर विभिन्न संगठन के छात्र नेता भी मौजूद रहे. वहीं कुछ सामाजिक संगठनों से जुड़े युवा भी इस प्रदर्शन में पहुंचे थे.
रांची के मोराहाबादी मैदान में कुछ दिन पहले ही सहायक पुलिसकर्मी, पंचायत सचिव अभ्यर्थी, जेएसएससी के अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे थे. सरकार के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया गया था, लेकिन एक बार फिर आंदोलन की शुरुआत हो गई है. इस बार बेरोजगार युवाओं के पक्ष में आंदोलन करने की रणनीति बनाने के लिए युवाओं ने सांकेतिक रूप से एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन के साथ-साथ पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की मांग, जेएसएससी अभ्यर्थियों के मुद्दों के अलावा छठी जेपीएससी में हुई गड़बड़ियों को लेकर जोरदार आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड में मैट्रिक और इंटर का मॉडल प्रश्न पत्र जल्द किए जाएंगे वितरित, बढ़ाए जाएंगे ऑब्जेक्टिव प्रश्न
छात्र नेता मनोज यादव, देवेंद्र महतो के अलावा कई सामाजिक संगठनों से जुड़े युवाओं ने इस आंदोलन को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई है. धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी की गई.