रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर थोड़ी देर के लिए एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. बैग पर सुरक्षाबलों की नजर पड़ते ही तुरंत ही डॉग स्क्वायड टीम को अलर्ट कर दिया गया. साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई. किसी को भी बैग के करीब जाने से रोक दिया गया. दिल्ली से रांची आने वाले यात्रियों को भी सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर ही थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया.
इसे भी पढे़ं: फेसबुक से तैयार हो रहे आपराधिक गैंग्स, झारखंड-यूपी के गैंगस्टर्स उपलब्ध करवा रहे हथियार
लावारिस बैग मिलते ही सीआईएसफ, जिला पुलिस स्पेशल ब्रांच के अलर्ट हो गई. कुछ देर के बाद लावारिस बैग के मालिक बैग के पास पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने उनसे लंबी पूछताछ की. उसके बाद बैग को उसके हवाले किया गया. बैग देने के बाद सुरक्षाबलों ने भी राहत की सांस ली.
यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल
वहीं लावारिस बैग के मालिक ने बताया कि वो बैग छोड़कर नाश्ता करने गए थे. लेकिन देरी होने के कारण सीआईएसफ के जवानों को बैग संदिग्ध लगा. दुर्गा पूजा को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन चौकस है. किसी भी संदिग्ध चीज को लेकर प्रशासन तुरंत कार्रवाई कर रही है. यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.