रांचीः दुबई में खेले जा रहे Asia Cup Under 19 Tournament में शनिवार को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला खेला जा रहा है. पहले खेलने उतरी भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने 35.5 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें- ACC Asia Cup के लिए भारत अंडर-19 टीम की अगुवाई करेंगे यश ढुल
इससे पहले चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. खेल की शुरुआत करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. महज एक रन के स्कोर पर भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. चार गेंद खेलकर अंकरिश रघुवंशी चलते बने. फिर तो दबाव में भारतीय टीम के विकेट का पतझड़ शुरू हो गया. एक के बाद एक विकेट गिरते रहे. सिर्फ हरनूर सिंह ही एक तरफ अपना पांव जमाए रखे. चार खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके और पचास ओवर के मैच में भारत की आधी टीम 20 ओवर में ही चलती बनी. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 35.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 147 रन बना चुकी थी. इसमें 25 रन एक्स्ट्रा से बने हैं.
ये हैं भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
अंकरिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (C), निशांत सिंधू, राज बावा, आराध्य यादव, कौशल तांबे, विक्की ओटवाल, रवि कुमार, राजवर्धन हंगारगेकर पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं.