रांची: राजधानी में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. पहला मामला रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का है, जहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुके आर्यन श्रीवास्तव नाम के एक छात्र ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं, दूसरा मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र का है, जहां सट्टेबाजी में पैसे हारने की वजह से राकेश नामक युवक ने अपनी जान दे दी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर लगाया था पैसा
रांची के एक निजी कंपनी में काम करने वाले राकेश कुमार ने सट्टा बाजार में पैसा हारने के बाद फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी. राकेश ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच को लेकर 18 लख रुपए का सट्टा लगाया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम को मजबूत मानकर सट्टा लगाया गया था लेकिन वह मैच भारत ने जीत लिया. मैच हारने के बाद बदहवास राकेश अपने कमरे में गया और उसने सुसाइड कर ली. राकेश के सुसाइड की सूचना परिवार वालों को शनिवार को देर शाम मिली, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.
ये भी देखें- जेएमएम स्थापना दिवस को लेकर शिबू सोरेन ने कार्यकर्ताओं से की बातचीत, कहा- झारखंड का होगा विकास
शुक्रवार को था राकेश की बेटी की मुंह जूठी
शुक्रवार की रात राकेश अपनी बेटी की खुशियों में शामिल था, पूरे परिवार ने बड़े धूमधाम के साथ बेटी का मुंह जूठी कार्यक्रम मनाया था, लेकिन शनिवार को राकेश के इस कदम ने पूरे परिवार को मातम में डाल दिया.
तीन लोगों को बनाया गया दोषी
राकेश के भाई के बयान पर सदर थाना में सट्टा बाजार चलाने वाले 3 सटोरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी देखें- छह महीने से गायब युवक का क्षत विक्षत शव बरामद, दो गिरफ्तार, 3 फरार
कार्रवाई हुई होती तो बच जाती जान
राकेश के आत्महत्या के पीछे की वजह सट्टा बाजार है. दरअसल जिस पिंटू नामक शख्स पर सट्टेबाजी का रैकेट चलाने का आरोप है. उसके खिलाफ झारखंड स्पेशल ब्रांच ने काफी पहले रांची पुलिस को सूचना दी थी. अगर स्पेशल ब्रांच की सूचना पर पिंटू के खिलाफ कार्रवाई हुई होती तो शायद आज राकेश जिंदा होता.