रांचीः लापरवाही की वजह से एक बार फिर कोरोना का खतरा झारखंड में भी मंडरा रहा है. इसी कड़ी में मारवाड़ी कॉलेज के दो शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसे देखते हुए एक सप्ताह के लिए कॉलेज के तमाम ऑफलाइन क्लासेस, मिड सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा सचिव ने लगवाया कोरोना टीका, 11 मार्च को राज्य में 9896 लोगों ने लगवाया टीका
15 से 30 दिनों के अंदर राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है. वर्तमान में राज्य में कोरोना के 511 एक्टिव मामले हैं. इसमें सबसे ज्यादा 305 कोरोना संक्रमित राजधानी रांची में ही है. इसके बावजूद लोग लापरवाह हो गए हैं और अब कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर झारखंड पर मंडरा रहा है. इसी बीच मारवाड़ी कॉलेज के दो शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इसके मद्देनजर कॉलेज परिसर को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया गया है.
एहतियात के तौर पर कॉलेज में चल रहे मिड सेमेस्टर स्थगित किया गया है. दूसरी ओर पीजी और यूजी के लिए संचालित हो रहे ऑफलाइन क्लासेस भी फिलहाल बंद कर दिए गए हैं. बॉयज और गर्ल्स दोनों सेक्शन के लिए मारवाड़ी कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत दोनों केंपस को सेनेटाइज किया जाएगा. इसके बाद ही 1 सप्ताह के बाद कॉलेज परिसर खोला जाएगा. फिलहाल कॉलेज 1 सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. कोविड-19 के तहत जारी प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है. इसके बावजूद 2 शिक्षक का पॉजिटिव हो जाना यह कहीं ना कहीं लापरवाही दर्शाता है.