रांची: झारखंड से अंतरराज्यीय अपराधियों की ओर से अफीम और डोडा का बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है. इसकी गुप्त सूचना एसएसपी को मिलने के बाद कार्रवाई की गई. इस दौरान एक ट्रक पर लदे 100 बोरा डोडा जब्त किया है, साथ ही इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.
100 बोरा डोडा जब्त
झारखंड से दूसरे राज्यों में अफीम और डोडा भेजे जाते हैं. इस बात का खुलासा रविवार को हुआ है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से अफीम और डोडा बड़े पैमाने पर झारखंड से दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण झा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए नामकुम रिंग रोड सरवल के पास एक ट्रक में लदे 100 बोरा डोडा जब्त किया गया, साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार लोगों में छत्रपाल और अमर सिंह हैं. दोनों यूपी के बरेली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश : एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने लगाई फांसी
बीते 11 अगस्त को भी रांची पुलिस ने ओरमांझी से एक ट्रक में लदे 98 बोरा डोडा और 17 किलो अफीम बरामद किया था. नशा कारोबारी पुलिस को चकमा देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.