ETV Bharat / state

रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 100 बोरा डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - रांची में एक ट्रक से 100 बोरा डोडा जब्त

रांची में एक ट्रक से 100 बोरा डोडा की तस्करी की जा रही थी, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है.

रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Two smugglers arrested with 100 bags doda in Ranchi
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 6:02 PM IST

रांची: झारखंड से अंतरराज्यीय अपराधियों की ओर से अफीम और डोडा का बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है. इसकी गुप्त सूचना एसएसपी को मिलने के बाद कार्रवाई की गई. इस दौरान एक ट्रक पर लदे 100 बोरा डोडा जब्त किया है, साथ ही इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

100 बोरा डोडा जब्त

झारखंड से दूसरे राज्यों में अफीम और डोडा भेजे जाते हैं. इस बात का खुलासा रविवार को हुआ है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से अफीम और डोडा बड़े पैमाने पर झारखंड से दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण झा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए नामकुम रिंग रोड सरवल के पास एक ट्रक में लदे 100 बोरा डोडा जब्त किया गया, साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार लोगों में छत्रपाल और अमर सिंह हैं. दोनों यूपी के बरेली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश : एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने लगाई फांसी

बीते 11 अगस्त को भी रांची पुलिस ने ओरमांझी से एक ट्रक में लदे 98 बोरा डोडा और 17 किलो अफीम बरामद किया था. नशा कारोबारी पुलिस को चकमा देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

रांची: झारखंड से अंतरराज्यीय अपराधियों की ओर से अफीम और डोडा का बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है. इसकी गुप्त सूचना एसएसपी को मिलने के बाद कार्रवाई की गई. इस दौरान एक ट्रक पर लदे 100 बोरा डोडा जब्त किया है, साथ ही इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

100 बोरा डोडा जब्त

झारखंड से दूसरे राज्यों में अफीम और डोडा भेजे जाते हैं. इस बात का खुलासा रविवार को हुआ है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से अफीम और डोडा बड़े पैमाने पर झारखंड से दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण झा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए नामकुम रिंग रोड सरवल के पास एक ट्रक में लदे 100 बोरा डोडा जब्त किया गया, साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार लोगों में छत्रपाल और अमर सिंह हैं. दोनों यूपी के बरेली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश : एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने लगाई फांसी

बीते 11 अगस्त को भी रांची पुलिस ने ओरमांझी से एक ट्रक में लदे 98 बोरा डोडा और 17 किलो अफीम बरामद किया था. नशा कारोबारी पुलिस को चकमा देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.