ETV Bharat / state

मुकेश जालान हत्याकांडः फरार चल रहे दो शूटर गिरफ्तार, अब खुलेगा हत्या का राज

रांची की चर्चित मुकेश जालान हत्याकांड मामले में फरार चल रहे दो शूटरों सन्नी और सुमन को पुलिस ने धर दबोचा है. इससे पहले मुकेश जालान हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

two shooters arrested in the mukesh jalan murder case in ranchi
मुकेश जालान हत्याकांड
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 12:58 AM IST

रांचीः राजधानी की चर्चित मुकेश जालान हत्याकांड मामले में फरार चल रहे दो शूटरों सन्नी और सुमन को पुलिस ने पकड़ लिया है. दोनों शूटरों की गिरफ्तारी से मुकेश की हत्या के रहस्य से पर्दा उठेगा. सन्नी रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर का रहने वाला है. सन्नी कोर्ट में सरेंडर की तैयारी में था, इसी बीच पुलिस ने उसे दबोच लिया. इससे पहले मुकेश जालान हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसके बावजूद मुकेश की हत्या का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई.


सन्नी ने ही रची थी हत्या की साजिश

मुकेश जालान की हत्या का सुपारी लेने वाला सन्नी ही है. उसी ने पूरे हत्याकांड की साजिश रची और रेकी करने के बाद मुकेश जालान की किशोरगंज स्थित रोड नंबर 1 में हत्या कर दी थी. हत्या करने दो बाइक पर छह अपराधी गिरफ्तार किए गए थे. इस मामले में अब तक चार अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. इस हत्याकांड के खुलासे में पूर्व थाना प्रभारी संजय कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. शुरुआत से ही इस केस में वो जुटे रहे और बारीकी से अनुसंधान करते रहे.

इसे भी पढ़ें- ह्यूमन ट्रैफिकिंगः शिकंजे में आया मानव तस्कर मनोज, गाड़ी से मिली पिस्टल और गोली

दोनों शूटर से पूछताछ जारी

इसमें एक-एक एक कर अब तक चार अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. इधर पुलिस को सुराग मिलने के बाद मुख्य शूटर सन्नी और सुमन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल सन्नी और सुमन से पूछताछ कर रही है. अब तक की पूछताछ में सामने आई है कि संपत्ति विवाद में ही मुकेश की हत्या हुई है. पुलिस इससे संबंधित जांच में जुटी है. सोमवार को इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है. बीते 6 फरवरी 2020 को मुकेश जालान को किशोरगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


हत्या के लिए ली थी तीन लाख में सुपारी, 24 हजार एडवांस
मुकेश की हत्या के बाद सन्नी बिहार भाग गया था. वह एक कबाड़ी दुकान में काम कर रहा था. पुलिस से ना पकड़ा जाए इसलिए वह सामान्य जीवन जी रहा था. उसने मुकेश की हत्या के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी ली थी. सुपारी की रकम में से 24 हजार रुपये एडवांस लिया था. हालांकि पूछताछ में वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है कि उसे सुपारी की रकम किसने दी थी.

संपत्ति विवाद में हत्या की बिंदु पर जांच
मुकेश जालान की हत्या संपत्ति विवाद में ही की गई थी. पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि मुकेश के करीबी रिश्तेदार ने ही सुपारी देकर हत्या करा दी है. मुकेश जालान की पैतृक संपत्ति की एक जमीन पर अपार्टमेंट का निर्माण चल रहा है. इसी विवाद को केंद्र बिंदु मानकर पुलिस जांच कर रही थी.

रांचीः राजधानी की चर्चित मुकेश जालान हत्याकांड मामले में फरार चल रहे दो शूटरों सन्नी और सुमन को पुलिस ने पकड़ लिया है. दोनों शूटरों की गिरफ्तारी से मुकेश की हत्या के रहस्य से पर्दा उठेगा. सन्नी रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर का रहने वाला है. सन्नी कोर्ट में सरेंडर की तैयारी में था, इसी बीच पुलिस ने उसे दबोच लिया. इससे पहले मुकेश जालान हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसके बावजूद मुकेश की हत्या का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई.


सन्नी ने ही रची थी हत्या की साजिश

मुकेश जालान की हत्या का सुपारी लेने वाला सन्नी ही है. उसी ने पूरे हत्याकांड की साजिश रची और रेकी करने के बाद मुकेश जालान की किशोरगंज स्थित रोड नंबर 1 में हत्या कर दी थी. हत्या करने दो बाइक पर छह अपराधी गिरफ्तार किए गए थे. इस मामले में अब तक चार अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. इस हत्याकांड के खुलासे में पूर्व थाना प्रभारी संजय कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. शुरुआत से ही इस केस में वो जुटे रहे और बारीकी से अनुसंधान करते रहे.

इसे भी पढ़ें- ह्यूमन ट्रैफिकिंगः शिकंजे में आया मानव तस्कर मनोज, गाड़ी से मिली पिस्टल और गोली

दोनों शूटर से पूछताछ जारी

इसमें एक-एक एक कर अब तक चार अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. इधर पुलिस को सुराग मिलने के बाद मुख्य शूटर सन्नी और सुमन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल सन्नी और सुमन से पूछताछ कर रही है. अब तक की पूछताछ में सामने आई है कि संपत्ति विवाद में ही मुकेश की हत्या हुई है. पुलिस इससे संबंधित जांच में जुटी है. सोमवार को इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है. बीते 6 फरवरी 2020 को मुकेश जालान को किशोरगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


हत्या के लिए ली थी तीन लाख में सुपारी, 24 हजार एडवांस
मुकेश की हत्या के बाद सन्नी बिहार भाग गया था. वह एक कबाड़ी दुकान में काम कर रहा था. पुलिस से ना पकड़ा जाए इसलिए वह सामान्य जीवन जी रहा था. उसने मुकेश की हत्या के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी ली थी. सुपारी की रकम में से 24 हजार रुपये एडवांस लिया था. हालांकि पूछताछ में वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है कि उसे सुपारी की रकम किसने दी थी.

संपत्ति विवाद में हत्या की बिंदु पर जांच
मुकेश जालान की हत्या संपत्ति विवाद में ही की गई थी. पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि मुकेश के करीबी रिश्तेदार ने ही सुपारी देकर हत्या करा दी है. मुकेश जालान की पैतृक संपत्ति की एक जमीन पर अपार्टमेंट का निर्माण चल रहा है. इसी विवाद को केंद्र बिंदु मानकर पुलिस जांच कर रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.