ETV Bharat / state

बिहार के छपरा से दो शार्प शूटर गिरफ्तार, रांची के तीन लड़कों को मारने के लिए ली थी 5 लाख की सुपारी - छपरा में क्राइम

रांची के तीन लड़कों को मारने के लिए बिहार के शार्प शूटर्स को पैसे दिए गए थे. इस मामले में पुलिस ने बिहार के छपरा से दो शूटर को शिकंजे में लिया है. उन दोनों के पुलिस रांची लेकर आई है.

Two shooter arrested from Chapra and brought to Ranchi
गिरफ्तार अपराधी
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 2:39 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 10:29 AM IST

रांचीः शहर में नामकुम के चाय बगान में ढाई महीने पहले मुकेश झा सहित तीन युवक को गोली मारने के मामले में रांची पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. दोनों शूटरों को पुलिस ने बिहार के छपरा से दबोच कर रांची लाई है. गिरफ्तार शूटरों में छोटे लाल राय और शैलेश कुमार शामिल है.

इसे भी पढ़ें- जरेडा में 170 करोड़ की अनियमितताः मामले में ईडी ने दर्ज की FIR


पांच लाख की दी गई थी सुपारी
पूछताछ में आरोपियों ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपियों ने बताया कि नामकुम चाय बगान निवासी मुकेश झा और नीरज झा के बीच आपसी रंजिश थी. इसी वजह से नीरज लापता होने से पहले दिसंबर महीने में ही मुकेश की हत्या की प्लानिंग की थी. इसके लिए उन्हें पांच लाख रुपए की सुपारी देने की बात हुई थी. एडवांस के तौर पर उन्हें 20 हजार रुपया दिया गया था. यह कहा गया था कि बाकी काम पूरा होने के बाद दिया जाएगा. इसके बाद ही मुकेश झा पर उन्होंने गोली चलाई थी. लेकिन गोलीबारी में मुकेश के अलावा उनके दो दोस्त प्रवीण कुमार और रंजित सिंह को भी गोली लग गई, घटना में तीनों घायल हुए थे. पूछताछ में शूटरों ने अपने अन्य साथियों के नामों की भी जानकारी दी है. पुलिस शनिवार को आरोपियों की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी भी की. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. नीरज झा छह फरवरी से लापता है. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नामकुम थाना में दर्ज है

हथियार रांची में छुपाया और भाग गए छपरा
दोनों ने अपने इकबालिया बयान में बताया है कि गोली मारने के बाद दोनों छपरा फरार हो गए. दोनों रांची से कार से पहले रामगढ़ पहुंचे, फिर रामगढ़ से बस से छपरा गए. इन दोनों ने मुकेश झा को गोली मारी थी. उसकी बांह और पैर में गोली लगी थी. वहीं उसके दो अन्य साथियों को हाथ में गोली लगी थी. जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था. तीनों लोग खतरे से बाहर इलाज के बाद आ गए थे.

इसे भी पढ़ें- सीएम के काफिले पर हमलाः आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जोरार की जमीन को लेकर था विवाद
नामकुम के जोरार स्थित एक जमीन को लेकर नीरज और मुकेश के बीच विवाद था. करीब 15 लाख रुपया नीरज के पास मुकेश का बकाया था. कई बार मुकेश उससे पैसे की मांग कर रहा था. लेकिन वह टाल-मटोल कर रहा था. इसी क्रम में मुकेश ने उसे धमकी दी थी कि पैसा वापस कर दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इसी बात को लेकर नीरज ने उसकी हत्या की साजिश रची थी.

तीन लोगों को पहले जेल भेज चुकी है पुलिस
नामकुम में हुई गोलीबारी की इस घटना में छह से सात लोग शामिल थे. इस मामले में पुलिस ने पहले तीन लोगों को जेल भेज चुकी है. वहीं दो शूटरो को भी गिरफ्तार हो चुके हैं. अबतक कुल 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं. एक दो और लोग इस घटना में शामिल हैं, जिन्हें पुलिस गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. वहीं इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता नीरज झा लापता है. जिन तीन लोगों को इन दोनों शूटरों ने गोली मारी थी, उन लोगों ने दोनों शूटरों की पहचान भी कर ली है.

रांचीः शहर में नामकुम के चाय बगान में ढाई महीने पहले मुकेश झा सहित तीन युवक को गोली मारने के मामले में रांची पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. दोनों शूटरों को पुलिस ने बिहार के छपरा से दबोच कर रांची लाई है. गिरफ्तार शूटरों में छोटे लाल राय और शैलेश कुमार शामिल है.

इसे भी पढ़ें- जरेडा में 170 करोड़ की अनियमितताः मामले में ईडी ने दर्ज की FIR


पांच लाख की दी गई थी सुपारी
पूछताछ में आरोपियों ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपियों ने बताया कि नामकुम चाय बगान निवासी मुकेश झा और नीरज झा के बीच आपसी रंजिश थी. इसी वजह से नीरज लापता होने से पहले दिसंबर महीने में ही मुकेश की हत्या की प्लानिंग की थी. इसके लिए उन्हें पांच लाख रुपए की सुपारी देने की बात हुई थी. एडवांस के तौर पर उन्हें 20 हजार रुपया दिया गया था. यह कहा गया था कि बाकी काम पूरा होने के बाद दिया जाएगा. इसके बाद ही मुकेश झा पर उन्होंने गोली चलाई थी. लेकिन गोलीबारी में मुकेश के अलावा उनके दो दोस्त प्रवीण कुमार और रंजित सिंह को भी गोली लग गई, घटना में तीनों घायल हुए थे. पूछताछ में शूटरों ने अपने अन्य साथियों के नामों की भी जानकारी दी है. पुलिस शनिवार को आरोपियों की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी भी की. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. नीरज झा छह फरवरी से लापता है. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नामकुम थाना में दर्ज है

हथियार रांची में छुपाया और भाग गए छपरा
दोनों ने अपने इकबालिया बयान में बताया है कि गोली मारने के बाद दोनों छपरा फरार हो गए. दोनों रांची से कार से पहले रामगढ़ पहुंचे, फिर रामगढ़ से बस से छपरा गए. इन दोनों ने मुकेश झा को गोली मारी थी. उसकी बांह और पैर में गोली लगी थी. वहीं उसके दो अन्य साथियों को हाथ में गोली लगी थी. जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था. तीनों लोग खतरे से बाहर इलाज के बाद आ गए थे.

इसे भी पढ़ें- सीएम के काफिले पर हमलाः आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जोरार की जमीन को लेकर था विवाद
नामकुम के जोरार स्थित एक जमीन को लेकर नीरज और मुकेश के बीच विवाद था. करीब 15 लाख रुपया नीरज के पास मुकेश का बकाया था. कई बार मुकेश उससे पैसे की मांग कर रहा था. लेकिन वह टाल-मटोल कर रहा था. इसी क्रम में मुकेश ने उसे धमकी दी थी कि पैसा वापस कर दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इसी बात को लेकर नीरज ने उसकी हत्या की साजिश रची थी.

तीन लोगों को पहले जेल भेज चुकी है पुलिस
नामकुम में हुई गोलीबारी की इस घटना में छह से सात लोग शामिल थे. इस मामले में पुलिस ने पहले तीन लोगों को जेल भेज चुकी है. वहीं दो शूटरो को भी गिरफ्तार हो चुके हैं. अबतक कुल 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं. एक दो और लोग इस घटना में शामिल हैं, जिन्हें पुलिस गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. वहीं इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता नीरज झा लापता है. जिन तीन लोगों को इन दोनों शूटरों ने गोली मारी थी, उन लोगों ने दोनों शूटरों की पहचान भी कर ली है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.