रांची: नगरी थाना इलाके के धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप पास सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दो लोग जगन्नाथपुर की तरफ से आ रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित बोलेरो बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार मृतक बुंडू और गिरिडीह के रहने वाले थे.