रांची: जिले के तमाड़-थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-टाटा मार्ग पर मुरपा के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें कार सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को तमाड़ पुलिस ने इलाज के लिए रिम्स भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- JPCC ने केंद्र के आर्थिक पैकेज की घोषणाओं को लेकर कहा- ये सिर्फ है शब्दों की बाजीगरी
जानकारी के अनुसार कार में सवार तीनों लोग दिल्ली से मुसाबनी जा रहे थे, उसी दौरान तमाड़ थाना क्षेत्र के मुरपा मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तीनों लोग कार के अंदर फंसे हुए थे. लोगों ने किसी तरह कार को काट कर निकाला गया.