रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर थाने की पुलिस ने हवा में पिस्टल लहरा रहे दो कार सवारों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मेड इन यूएसए ऑटोमैटिक पिस्टल लिखा हथियार और मैगजीन बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक स्थित कटहल कोचा निवासी प्रवीण कुमार प्रधान और बिरसा चौक स्थित बंधु नगर निवासी चंदन कुमार शामिल हैं. दोनों मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के कृष्णब्रहम थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइंच के रहने वाले हैं. दोनों को जेल भेज दिया गया है.
कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार बुधवार की रात जगन्नाथपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर टू मार्केट के पास एक सफेद रंग की इनोवा कार में सवार दो युवक हथियार लेकर धूम रहे हैं. इस सूचना पर प्रशिक्षु दारोगा रवि कुमार केशरी गश्ती दल के साथ वहां पहुंच गए. पुलिस की टीम ने वहां देखा कि एक कार में दो व्यक्ति सवार थे. कार में बैठा एक व्यक्ति हाथ में पिस्टल लहरा रहा था. दोनों युवक पुलिस को नजदीक आते देख गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया.
और पढ़ें- पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा, साफ-सफाई की तारीफ
अपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
पकड़े गए दोनों युवकों की तलाशी के दौरान प्रवीण कुमार प्रधान के पास से एक नाइन एमएम की पिस्टल मिला, जिसमें मेड इन यूएसए लिखा था. पुलिस दोनों आरोपियो से पूछताछ की. दोनों ने हथियार देने वाले के नाम का खुलासा नहीं किया है. पुलिस दोनों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. इनके खिलाफ प्रशिक्षु दारोगा रवि कुमार केशरी के बयान पर जगन्नाथपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. छापेमारी टीम में पीएसआई लाल जी, सुमित कुमार सिंह, होमगार्ड रवि रंजन कुमार सहित अन्य शामिल थे.