रामगढ़ः झारखंड पुलिस में कार्यरत निशिकांत पाठक और अमरजीत का चयन अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण कोर्स में भाग लेने के लिए किया गया था. इन दोनों प्रशिक्षकों ने इस कोर्स के शारीरिक और लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है और तमाम सवालों का सही सही जवाब भी दिया है.
यह भी पढ़ें- धनबाद PMCH में डॉ. अरुण कुमार चौधरी ने संभाला पदभार, 3 साल में 5वें अधीक्षक
सफलता से वॉलीबॉल संघ प्रसन्न
दोनों लोगों की सफलता पर झारखंड वॉलीबॉल संघ के चेयरमैन सुबोध कांत सहाय, अध्यक्ष आरके आनंद, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सहाय समेत वॉलीबॉल संघ के तमाम पदाधिकारियों के अलावा झारखंड पुलिस के कई वरीय अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. यह दोनों प्रशिक्षक झारखंड में वॉलीबॉल खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए हमेशा ही काम करते रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल संघ द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कोर्स में सफलता हासिल कर यह दोनों प्रशिक्षक अब और बेहतर तरीके से खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास को लेकर तत्पर रहेंगे.