रांचीः कोरोना संक्रमण के लिए रेड जोन घोषित रांची के लिए पुलिसकर्मी भी अब मेडिकलकर्मियों की तर्ज पर पीपीई किट पहनकर ड्यूटी करेंगे. 200 ऐसे पुलिसकर्मियों को पीपीई किट दिया गया है, जो हाई रिस्क जोन में ड्यूटी कर रहे हों या काेरोना संक्रमितों के सीधे संपर्क में आते हैं.
रांची एसएसपी की ओर से हिंदपीढ़ी में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को 100 पीपीई किट, खेलगांव स्थित आइसोलेशन सेंटर में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए 50 और रिम्स के कोविड-19 वार्ड के आसपा ड्यूटी करने वालों के लिए 50 किट मुहैया कराया गया है.
पुलिसकर्मी भी आ चुके हैं चपेट में
काेरोना वायरस संक्रमण की चपेट में पुलिसकर्मी भी आ चुके हैं. बीते सोमवार को हिदपीढ़ी थाने में पदस्थापित एक एएसआई में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमित एएसआई हॉट स्पाट हिंदपीढ़ी इलाके में ड्यूटी कर रहे थे. वहीं, मंगलवार को महिला बटालियन की दो महिला जवान में कोरोना संक्रमण की आशंका जताई गई है. हालांकि इन दोनों जवान का कोरोना रिपोर्ट नही आया है. कोरोना हाईरिस्क एरिया में ड्यूटी करने वाले कई पुलिसकर्मी क्वॉरंटाइन किए गए थे.