रांची: बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नकदी निकासी और जमा समेत विभिन्न सेवाएं प्रभावित हो गई है. बैंक कर्मचारियों के संगठन वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 31 जनवरी से दो दिन की हड़ताल पर हैं. हालांकि आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे निजी क्षेत्र के बैंक खुले ही रहेंगे.
भारतीय स्टेट बैंक समेत विभिन्न बैंकों ने अपने ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया है कि हड़ताल की वजह से बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ेगा. बैंककर्मियों की हड़ताल से नकदी जमा और निकासी, चेक क्लीरेंस और कर्ज वितरण जैसी सेवाएं प्रभावित हो रही है.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड वक्फ न्यायाधिकरण में सदस्य के रूप में राजाउल्लाह अंसारी की नियुक्ति, 2 सालों के लिए हुए नियुक्त
इन मांगों को लेकर हड़ताल
- यूनियन की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि की जाए.
- बैंकों में पांच दिन का कार्यदिवस हो.
- बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय किया जाए.
- एनपीएस को खत्म किया जाए.
- पेंशन का अपडेशन हो.
- परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार किया जाए.
- स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटा जाए.
- रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर किया जाए.
- शाखाओं में कार्यों के घंटे और लंच समय का सही से बंटवारा किया जाए.
- अधिकारियों के लिए बैंक में कार्य के घंटे का नियमतिकरण किया जाए.
- कांट्रैक्ट और बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के लिए समान वेतन किया जाए.