रांची: झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स और रांची नगर निगम के संयुक्त प्रयास से ट्रेड लाइसेंस बनाने और लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए दो दिवसीय कैंप लगाया गया. चैंबर भवन में लगे शिविर में दो दिन में 78 लोगों ने लाइसेंस बनवाए और रिन्युअल कराए. इसको लेकर रविवार को भी चैंबर भवन में व्यापारियों की भीड़ रही. हालांकि कई व्यापारी दस्तावेजों के अभाव में लाइसेंस नहीं बनवा पाए.
आरएमसी उप समिति के चेयरमैन अमित शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की मांग पर इस कैंप का आयोजन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे, फिर से इस कैंप का आयोजन 1 दिसंबर को थोक विक्रेता संघ के कार्यालय अपर बाजार में आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लगा शिविर, प्रशासन आपके द्वार में जुटे ग्रामीण
लाइसेंस के लिए अधिक दस्तावेज की मांग पर नाराजगी
ट्रेड लाइसेंस बनाने में जरूरी अत्यधिक दस्तावेजों की मांग करने पर चैंबर उपाध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इतने दस्तावेजों को प्रस्तुत कर पाना किसी के लिए संभव नहीं है. दस्तावेजों के अभाव में कई व्यापारी लाइसेंस नहीं बनवा पा रहे हैं, जिससे व्यापारियों को परेशानी तो है ही, निगम को भी राजस्व की भी हानि हो रही है. बिना लाइसेंस दुकानें सील करने के निगम के निर्देश पर उन्होंने कहा कि कोविड काल में व्यापारी ऐसे ही परेशान हैं, ऐसे में उचित होगा कि दुकानें सील न करके, ऑन द स्पाॅट निगम द्वारा व्यापारी का लाइसेंस बनाकर दे दिया जाय. इससे व्यापारी अपने व्यापार में संलग्न रहेंगे और निगम को भी अच्छी संख्या में राजस्व प्राप्त होगा.