रांची: राजधानी में मैसेज भेज कर रंगदारी और धमकी जैसे मामले लगतार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला रांची के डोरंडा इलाके का है. जहां एक कारोबारी को एक कीमती जमीन छोड़ने के बदले दो करोड़ ले लेने या फिर दो करोड़ देने की धमकी दी गई है. अपराधियों ने कारोबारी को यह भी धमकी दी है कि अगर दोनों में सहमत नहीं हुए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंःरांचीः रंगदारी को लेकर फायरिंग करने के मामले में तीन गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
दहशत में कारोबारी का परिवार
रांची के हिनू मुहल्ले के रहने वाले कारोबारी सुभाष चंद्र बोथरा का पूरा परिवार दहशत में है. सुभाष के मोबाइल पर मैसेज भेज कर 28 डिसमिल जमीन के बदले दो करोड़ लेने या फिर दो करोड़ रुपये देने की धमकी दी गई है. मामले को लेकर कारोबारी सुभाष चंद्र ने रांची के डोरंडा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. सुभाष के अनुसार रांची के ओरमांझी में जमीन है, जिसे कुछ लोग जबरदस्ती कब्जा करना चाहता है. इसी बीच मोबाइल पर वर्चुअल नंबर से एक मैसेज मिला. मैसेज करने वाले ने लिखा कि आप जिस 1.4 एकड़ जमीन को अपना रजिस्टर्ड बताते हैं, उसमें मात्र 28 डिसमिल जमीन ही आपका है. शेष जमीन आप छोड़ दीजिए. इसके बदले हम आपको दो करोड़ रुपये दिलवा देंगे.
सौदा मंजूर नहीं तो दो करोड़ लेंगे
कारोबारी के अनुसार मैसेज करने वाले ने यह भी लिखा कि अगर मेरी बात नहीं मानते हैं, तो रंगदारी में दो करोड़ देने होंगे. अगर दोनों में से एक बिंदु पर सहमत नहीं होंगे, तो आपको ठोक दिया जाएगा. रंगदारी की रकम वन टाइम पेमेंट ही होगी.
अमन-सुजीत सब हैं अपने
मैसेज में यह भी लिखा गया है कि गैंगस्टर अमन और सुजीत बेहद खास हैं. अगर जमीन देने में आप सपोर्ट करेंगे, तो समझिए अमन और सुजीत भी आपका सपोर्ट कर रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. टेक्निकल सेल के माध्यम से मैसेज भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, इसमें पुलिस को आब तक कोई सफलता नहीं मिली है. इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं, जो अभी तक अनसुलझे हैं. पिछले महीने ही बिल्डर रमेश सिंह और अपर बाजार के एक बड़े कारोबारी से भी वर्चुअल नंबर के माध्यम से रंगदारी मांगी गई. इन दोनों मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है.