ETV Bharat / state

रांची में करीब 300 राउंड कारतूस के साथ दो गोली सप्लायर्स गिरफ्तार, बिहार के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गोली सप्लायर को अपने शिकंजे में लिया है. सप्लायरों के पास से 300 राउंड गोली भी बरामद किया गया है.

Two arrested with around 300 bullets
Two arrested with around 300 bullets
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 1:23 PM IST

रांची: राजधानी रांची में करीब 300 राउंड कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही दो गोली सप्लायर को गिरफ्तार भी किया है. रांची के सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी 300 राउंड गोली रांची से दूसरे शहर ले जाने के फिराक में थे लेकिन, एसएसपी कौशल किशोर के निर्देश पर टीम का गठन कर छापेमारी की गई.

इसे भी पढ़ें: रांची के जगन्नाथपुर से 5 किलो गांजे के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार

जांच में जुटी है पुलिस: सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम ईश्वरी पांडे और प्रीतम कुमार बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. दोनों आरोपी बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं. इसलिए रांची पुलिस (Ranchi Police) और गया पुलिस एक दूसरे से संपर्क कर आरोपी की विस्तृत जानकारी ले रही है.

सिटी एसपी अंशुमन कुमार


सप्लायर्स का नक्सली संगठन से जुड़े होने का अनुमान: सीटी एसपी ने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि दोनों अपराधी नक्सली संगठन को भी हथियार और कारतूस सप्लाई कर सकते हैं. मामले में पुलिस की जांच जारी है. सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि छापेमारी में सदर डीएसपी प्रभात रंजन सदर थाना प्रभारी एसके महतो, सुखदेव नगर प्रभारी ममता कुमारी, मेशरा ओपी विपुल ओझा के अलावा एसआई अमित प्रशांत, विकास कुमार, रंजीत कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

रांची: राजधानी रांची में करीब 300 राउंड कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही दो गोली सप्लायर को गिरफ्तार भी किया है. रांची के सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी 300 राउंड गोली रांची से दूसरे शहर ले जाने के फिराक में थे लेकिन, एसएसपी कौशल किशोर के निर्देश पर टीम का गठन कर छापेमारी की गई.

इसे भी पढ़ें: रांची के जगन्नाथपुर से 5 किलो गांजे के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार

जांच में जुटी है पुलिस: सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम ईश्वरी पांडे और प्रीतम कुमार बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. दोनों आरोपी बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं. इसलिए रांची पुलिस (Ranchi Police) और गया पुलिस एक दूसरे से संपर्क कर आरोपी की विस्तृत जानकारी ले रही है.

सिटी एसपी अंशुमन कुमार


सप्लायर्स का नक्सली संगठन से जुड़े होने का अनुमान: सीटी एसपी ने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि दोनों अपराधी नक्सली संगठन को भी हथियार और कारतूस सप्लाई कर सकते हैं. मामले में पुलिस की जांच जारी है. सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि छापेमारी में सदर डीएसपी प्रभात रंजन सदर थाना प्रभारी एसके महतो, सुखदेव नगर प्रभारी ममता कुमारी, मेशरा ओपी विपुल ओझा के अलावा एसआई अमित प्रशांत, विकास कुमार, रंजीत कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 1, 2022, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.