ETV Bharat / state

रंगदारी मांगने और फार्मेसी मालिक को जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार - Health Point Hospital Pharmacy news

राजधानी के हेल्थ प्वाइंट अस्पताल के फार्मेसी में काम करने वाले दो आरोपी को रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इन आरोपियों ने फार्मेसी के मालिक को भी जान से मारने की धमकी दी थी.

two accused arrested for extortion and threatening to kill pharmacy owner in ranchi
रंगदारी मांगने और फार्मेसी मालिक को जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 1:07 PM IST

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के हेल्थ प्वाइंट अस्पताल के फार्मेसी में काम करने वाले नीरज ठाकुर और अर्जुन लोहरा को रंगदारी मांगने और मालिक को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के गिरफ्त में आए नीरज ठाकुर फार्मेसी में दो बार लूट की घटना को भी अंजाम दे चुका है. इसके साथ ही इस पर अन्य लोगों से भी रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है.

बतया जा रहा है कि नीरज ठाकुर को वर्ष 2018 में फार्मेसी मालिक ने नौकरी से निकाल दिया था और 1 महीने की सैलरी भी नहीं दी थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने दो बार फार्मेसी में लूट कांड की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही फार्मेसी के मालिक को फोन कर 13 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद फार्मेसी मालिक ने बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज किया था, जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:दुमका: धूल फांक रहा 4 साल पहले बना साइबर थाना, अब तक नहीं है FIR दर्ज करने की सुविधा

वहीं, नीरज के अलावा पकड़ा गया अर्जुन फार्मेसी का ही स्टाफ है. वह हेल्थ प्वाइंट फार्मेसी में काम करता है. उसके द्वारा दुकान की सारी सूचनाएं फोन पर नीरज को दी जाती थी. पुलिस की टेक्निकल सेल ने जब नीरज का फोन खंगाला तो मामला साफ हो गया. वहीं, नीरज के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला संदीप फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. नीरज के द्वारा इसी वर्ष 3 जनवरी को दुकान से लगभग 70 हजार और 13 फरवरी को 12 हजार लूटा गया था.

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के हेल्थ प्वाइंट अस्पताल के फार्मेसी में काम करने वाले नीरज ठाकुर और अर्जुन लोहरा को रंगदारी मांगने और मालिक को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के गिरफ्त में आए नीरज ठाकुर फार्मेसी में दो बार लूट की घटना को भी अंजाम दे चुका है. इसके साथ ही इस पर अन्य लोगों से भी रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है.

बतया जा रहा है कि नीरज ठाकुर को वर्ष 2018 में फार्मेसी मालिक ने नौकरी से निकाल दिया था और 1 महीने की सैलरी भी नहीं दी थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने दो बार फार्मेसी में लूट कांड की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही फार्मेसी के मालिक को फोन कर 13 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद फार्मेसी मालिक ने बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज किया था, जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:दुमका: धूल फांक रहा 4 साल पहले बना साइबर थाना, अब तक नहीं है FIR दर्ज करने की सुविधा

वहीं, नीरज के अलावा पकड़ा गया अर्जुन फार्मेसी का ही स्टाफ है. वह हेल्थ प्वाइंट फार्मेसी में काम करता है. उसके द्वारा दुकान की सारी सूचनाएं फोन पर नीरज को दी जाती थी. पुलिस की टेक्निकल सेल ने जब नीरज का फोन खंगाला तो मामला साफ हो गया. वहीं, नीरज के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला संदीप फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. नीरज के द्वारा इसी वर्ष 3 जनवरी को दुकान से लगभग 70 हजार और 13 फरवरी को 12 हजार लूटा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.