रांची: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लापुंग थाना क्षेत्र में हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार 15 नवंबर 2019 को लापुंग थाना क्षेत्र में महिला की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई थी. घटना की तफ्तीश में पुलिस को जानकारी मिली थी कि 5 अपराधियों की ओर से सामूहिक दुष्कर्म कर महिला की हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें-रांचीः भाजपा कार्यालय में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित
टेक्निकल सेल की जांच और अन्य आरोपियों से पूछताछ के क्रम में पांच लोगों के नाम सामने आए थे, जिसमें से कपिल मुंडा और संजय मुंडा को लापुंग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अन्य 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है.