रांची: राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में दो महिला और एक पुरुष की आपसी विवाद की वजह से हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि ओरमांझी थाना क्षेत्र में सूअर चराने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद तीन लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी गई है. मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर पीट-पीटकर भाई को मार डाला, ग्रामीणों ने लगाया जाम
वारदात को ओरमांझी के झांझी टोला गांव में अंजाम दिया गया है. ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने ट्रिपल मर्डर की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है, अब तक जो भी जांच में सामने आया है, उसके अनुसार सूअर चराने को लेकर ही गांव के दो परिवारों में विवाद चल रहा था. उसी की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतकों में जनेश्वर बेड़िया (उम्र 42 वर्ष), सरिता देवी (उम्र 39 वर्ष) और संजू देवी (उम्र 25 वर्ष) शामिल हैं.
विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या: मृतको में जनेश्वर बेड़िया और उसकी दो पत्नियां शामिल हैं. तिहरे हत्याकांड को मृतक के गोतिया लोगो के द्वारा ही अंजाम दिया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद इलाके में तनाव कायम है, सिल्ली डीएसपी सहित कई पुलिस अफसर मौके पर कैंप कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला: ग्रामीणों के अनुसार दोनों परिवारों के बीच पिछले एक सप्ताह से सुअर के चरने को लेकर विवाद चल रहा था. मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, लेकिन किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी. गुरुवार को दिन के 11 बजे अचानक जनेश्वर के घर पर चीख पुकार मच गई. जब ग्रामीण वहां मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जनेश्वर और उसकी दोनों पत्नी जमीन पर खून से लथपथ पड़ी हुई हैं. तीनों को इतनी बेरहमी से मारा गया था कि उनके कई अंग कट गए थे.
रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि छोटे से विवाद की वजह से तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. हत्याकांड में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.
वहीं मौके पर पहुंचे प्रभारी ग्रामीण एसपी हारिश बिन जमा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जानवर के द्वारा फसल को बर्बाद करने को लेकर पहले भी विवाद हुआ था. उसी को लेकर आज फिर विवाद हुआ. जिसमें इस वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.