रांची: राजधानी रांची के बड़गाई में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में आरोपी बृजेश तिवारी को अपर न्यायिक दंडाधिकारी वैशाली श्रीवास्तव की अदालत में मंगलवार को पेश किया गया. जहां आरोपी बृजेश को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
रांची ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात की खबर आने के बाद से पुलिस मामले को लेकर गंभीर नजर आ रही है. हत्या के बाद आरोपी ने खुद भी जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की थी, लेकिन उसकी जान बच गई. बता दें कि बेटी-बेटा और पत्नी की हत्या का आरोपी और स्पेशल ब्रांच का पुलिस चालक बृजेश तिवारी को मंगलवार को रिम्स से रिलीज होने के बाद पुलिस कस्टडी में रांची सिविल कोर्ट के न्यायालय में पेश किया गया था. जहां आरोपी को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस मामले में आरोपी बृजेश तिवारी पर धारा 302 के तहत हत्या करने का आरोप लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची के बिड़ला मैदान में युवक की हत्या से सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद हत्या के आरोपी बृजेश ने बताया था कि वह अपनी बेटी के लव-अफेयर को लेकर आक्रोशित था. इसी बात को लेकर बीते शुक्रवार की देर रात शराब के नशे में सदर थाना क्षेत्र के बड़गांई स्थित किराए के घर में उसने बेटी खुशबू, बेटे बादल और पत्नी रीना तिवारी की हथौड़े और चाकू से वार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद वह खुद चूहे मारने वाली दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी.