रांची: राजधानी समेत झारखंड में रविवार को पुलवामा में शहीद जवानों की दूसरी बरसी मनाई गई. इस दौरान नम आखों से याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस पर बीजेपी का तंजः महज दिखावा है पार्टी की पदयात्रा- बीजेपी
इस मौके पर रांची महानगर मंत्री दुर्गेश कुमार ने कहा कि आतंकी हमले में देश ने अपने 44 सपूतों को खोया है, जिसका गम देश आज तक मना रहा है. ऐसे वीरों को हमेशा याद रखना होगा.
धनबाद में युवा छात्र संघ ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर युवा छात्र संघ ने पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. मौके पर छात्र संघ के जिला अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने कहा कि पुलवामा की घटना देश कभी नहीं भूलेगा. जब-जब वर्षगांठ आती है उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक की याद भी आती है.
ये भी पढ़ें-विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप
सिमडेगा में लोगों ने रखा दो मिनट मौन
सिमडेगा पुलिस परिवार ने पुलवामा हमले में शहीद वीर विजय सोरेंग की शहादत पर लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर एसपी ने कहा कि वीर शहीद विजय का सिमडेगा से बहुत गहरा नाता रहा है. आज सिमडेगा पुलिस उनकी शहादत पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करती है. मौके पर डीएसपी मुख्यालय सहदेव साव, एसडीपीओ राजकिशोर, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार, सार्जेंट मेजर सहित कई पदाधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद थे.
श्रद्धांजलि सभा हुई
जमशेदपुर में बजरंग अखाड़ा समिति की ओर से रविवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में रामनवमी के आयोजन के संदर्भ में चर्चा हुई. कार्यक्रम के समापन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलवामा के शहीद जवानों की दूसरी बरसी मनाई गई. मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय मंत्री विनीता इंदवार, अनिकेत सिंह, शुभम पुरोहित, प्रणव गुप्ता, प्रेम प्रतिक, दीपू तिवारी, अंकित रंजन, सौरव जयसवाल, आशुतोष द्विवेदी, मुन्ना यादव, अभिषेक वर्मा, शशिकांत कुमार, श्रीकांत कुमार, अभिषेक गोस्वामी, अमित दुबे, मासूम सिंह, गौरव कुमार, रिषभ सिंह, नीरज कुमार, धीरज, आकाश यादव और साहेब निवास मौजूद थे.