रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस की जयंती और परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की पुण्यतिथि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनाई. इस अवसर पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक साधारण परिवार से राष्ट्रपति पद प्राप्त करना उनकी कठिन तपस्या का प्रतिफल था.
कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा कि क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस का बलिदान हम देश वासियों को देश के प्रति प्रेम, समर्पण और त्याग की प्रेरणा देता है. हम देशवासी आजादी की लड़ाई में खुदीराम बोस की बलिदान के सदा ऋणी हैं.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अमुल्य नीरज खलखो ने कहा कि परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद अलबर्ट एक्का की शहादत हम झारखंडवासियों को सदा गौरवान्वित करती है. उनकी शहादत निरंतर हम सबों को देश के प्रति वफादारी और बलिदान की प्रेरणा देती है. वहीं वक्ताओं ने कहा कि हमारी निष्ठापूर्ण श्रद्धांजलि तभी पूर्ण होगी जब हम कांग्रेसजन और झारखंड की जनता इस महान व्यक्तित्व को आदर्श मानकर इनके बताये हुए पदचिन्हों पर चलें.