नई दिल्ली: दिवाली पर चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए झारखंड की आदिवासी महिलाओं के जरिए अपने हाथों से हैंडमेड हैंगिंग तैयार किए गए हैं. दिल्ली हॉट आईएनए में लगे दिवाली मेले में यह हैंगिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. 'नेचर कलेक्शन' नाम से एक संस्था ग्रामीण गरीब महिलाओं को रोजगार देने के लिए एक मुहिम चला रही है. जिसके अंतर्गत अलग-अलग सजावट का सामान महिलाओं के जरिए तैयार किया गया है और दिल्ली हाट के दिवाली मेले में इसकी स्टॉल लगाई गई है.
झारखंड के रामगढ़ के आदिवासी महिलाओं ने बनाए हैंडमेड हैंगिंग
दिल्ली हाट के दिवाली मेले में इस हैंडमेड हैंगिंग की स्टाल पर मौजूद कैलाश पांडे ने बताया कि झारखंड के रामगढ़ जिले की ग्रामीण और आदिवासी महिलाओं को रोजगार देने के लिए उनसे यह हैंडमेड हैंगिंग बनवाए गए हैं. उन्होंने हाथ से सिलाई कर यह हैंगिंग बनाए हैं और ना केवल झारखंड बल्कि बरेली समेत दिल्ली के कई गांव में महिलाएं इस प्रकार के सजावट का सामान अपने हाथ से तैयार कर रही हैं. जिससे ना केवल उन्हें रोजगार मिल रहा है बल्कि लोकल फॉर वोकल मुहिम को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-जल संयोजन नियमावली-2020 के गठन के प्रस्ताव को सीएम ने दी मंजूरी, मंत्रिमंडल में होगा पेश
ग्रामीण महिलाओं ने हाथों से तैयार किया सजावट का सामान
कैलाश पांडे ने बताया कि 1 नवंबर से लगे दिवाली मेले के लिए उन्होंने यह स्टॉल दिल्ली हाट में लगाई है. दिवाली पर सजावट के लिए अलग-अलग सामान महिलाओं की तरफ से तैयार किया गया है. हाथ की सिलाई से हैंडमेड हैंगिंग, वॉल हैंगिंग, झूमर, हैंड मेड पैच वर्क, टॉयज, कीचेन आदि तैयार किए गए हैं. जो वॉशेबल हैं और अलग-अलग रंगों के कपड़ों से सजाए गए हैं. जिसे आप दिवाली पर अपने घर को सजा सकते हैं और गिफ्ट भी कर सकते हैं.