ETV Bharat / state

हेमंत सरकार ने दी सपनों को उड़ान, आदिवासी छात्र ने लंदन की यूनिवर्सिटी से हासिल की डिस्टिंक्शन के साथ डिग्री, सीएम ने दी बधाई - रांची न्यूज

Ajay Hembram got distinction in London University. मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत विदेश में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने राज्य का नाम रौशन किया किया है. पूर्वी सिंहभूम के अजय हेंब्रम ने लंदन यूनिवर्सिटी में डिस्टिंक्शन मार्क्स से डिग्री हासिल की है. Overseas Scholarship Scheme.

Overseas Scholarship Scheme
Overseas Scholarship Scheme
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 4:02 PM IST

रांची: झारखंड के लिए आज गौरव का दिन है. मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना असर दिखाने लगा है. इस छात्रवृत्ति की बदौलत पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड स्थित भाटिन गांव निवासी अजय हेंब्रम ने लंदन की यूनिवर्सिटी से डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ डिग्री हासिल की है. अजय ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को दिया है.

  • शानदार अजय!
    आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी हमेशा कहा करते हैं कि गरीब और वंचित समाज के युवाओं को शिक्षा के अवसर मिलते हैं तो सिर्फ वो ही नहीं, उनका घर, गांव और समाज भी आगे बढ़ता है।
    आप सदैव अपनी मेहनत और लगन से सफलता की बुलंदियों को छूते रहें। उज्ज्वल भविष्य की आपको अनेक-अनेक बधाई और… https://t.co/SyjpCZNz5j

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वह लंदन में अपने समाज, राज्य और देश की छवि को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अजय हेम्ब्रम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सीएम X हैंडल के जरिए अपने संदेश में कहा है कि आप सभी अपनी मेहनत और लगन से सफलता की बुलंदियों को छूते रहें. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं के साथ उनका यह भाई हमेशा खड़ा रहेगा.

  • Yay! Finally got my PG degree with Distinction, from Ravensbourne University, London.

    Extremely grateful to Hon'ble CM @HemantSorenJMM Sir, Hon'ble @ChampaiSoren Sir, and Jharkhand Govt for making it possible with their visionary approach. Saluting my Parents for their struggle. pic.twitter.com/9ye6k5Gxzq

    — Ajay Hembram (@AjayHem88566040) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन की पहल पर झारखंड में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना चल रही है. शुरुआत में इस योजना का लाभ सिर्फ एसटी समुदाय के छात्रों को मिल रहा था. बाद में जनप्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए एससी, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी शामिल कर दिया गया.

अबतक 50 युवक-युवतियों को ब्रिटेन के अलग अलग यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए भेजा जा चुका है. इनमें से कई की पढ़ाई चल रही है तो कई पास आउट हो चुके हैं. इनमें से कई छात्र विदेशों में तो कई अपने देश के बड़े संस्थानों में नौकरी कर रहे हैं. देश का यह पहला राज्य है, जहां गरीबी की वजह से उच्च शिक्षा नहीं हासिल कर पा रहे होनहार छात्रों को सौ फीसदी सरकारी खर्च पर विदेश में पढ़ने के लिए भेजा जा रहा है. पिछले दिनों इन्ही छात्रों के एक बैच को विदेश भेजने के दौरान पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कहा था कि पूरे देश में कोई भी ऐसी योजना नहीं है जो किसी एक के लिए इतने पैसे खर्च कर रही हो.

ये भी पढ़ें-

अब सीएम फेलोशिप के तहत विदेश में मुफ्त कर सकेंगे पीएचडी-एमफिल, झारखंड सरकार ला रही योजना

आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों का हेमंत सरकार से सवाल, क्या विदेशों में पढ़ने का मेरा सपना नहीं होगा पूरा

झारखंड के युवाओं को विदेश में उच्च शिक्षा दिलाने के लिए पहल, झारखंड सरकार और एफसीडीओ के बीच एमओयू

विदेश में आदिवासी छात्रों की पढ़ाई का खुला द्वार, ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने की झारखंड सरकार की प्रशंसा

रांची: झारखंड के लिए आज गौरव का दिन है. मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना असर दिखाने लगा है. इस छात्रवृत्ति की बदौलत पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड स्थित भाटिन गांव निवासी अजय हेंब्रम ने लंदन की यूनिवर्सिटी से डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ डिग्री हासिल की है. अजय ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को दिया है.

  • शानदार अजय!
    आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी हमेशा कहा करते हैं कि गरीब और वंचित समाज के युवाओं को शिक्षा के अवसर मिलते हैं तो सिर्फ वो ही नहीं, उनका घर, गांव और समाज भी आगे बढ़ता है।
    आप सदैव अपनी मेहनत और लगन से सफलता की बुलंदियों को छूते रहें। उज्ज्वल भविष्य की आपको अनेक-अनेक बधाई और… https://t.co/SyjpCZNz5j

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वह लंदन में अपने समाज, राज्य और देश की छवि को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अजय हेम्ब्रम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सीएम X हैंडल के जरिए अपने संदेश में कहा है कि आप सभी अपनी मेहनत और लगन से सफलता की बुलंदियों को छूते रहें. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं के साथ उनका यह भाई हमेशा खड़ा रहेगा.

  • Yay! Finally got my PG degree with Distinction, from Ravensbourne University, London.

    Extremely grateful to Hon'ble CM @HemantSorenJMM Sir, Hon'ble @ChampaiSoren Sir, and Jharkhand Govt for making it possible with their visionary approach. Saluting my Parents for their struggle. pic.twitter.com/9ye6k5Gxzq

    — Ajay Hembram (@AjayHem88566040) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन की पहल पर झारखंड में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना चल रही है. शुरुआत में इस योजना का लाभ सिर्फ एसटी समुदाय के छात्रों को मिल रहा था. बाद में जनप्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए एससी, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी शामिल कर दिया गया.

अबतक 50 युवक-युवतियों को ब्रिटेन के अलग अलग यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए भेजा जा चुका है. इनमें से कई की पढ़ाई चल रही है तो कई पास आउट हो चुके हैं. इनमें से कई छात्र विदेशों में तो कई अपने देश के बड़े संस्थानों में नौकरी कर रहे हैं. देश का यह पहला राज्य है, जहां गरीबी की वजह से उच्च शिक्षा नहीं हासिल कर पा रहे होनहार छात्रों को सौ फीसदी सरकारी खर्च पर विदेश में पढ़ने के लिए भेजा जा रहा है. पिछले दिनों इन्ही छात्रों के एक बैच को विदेश भेजने के दौरान पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कहा था कि पूरे देश में कोई भी ऐसी योजना नहीं है जो किसी एक के लिए इतने पैसे खर्च कर रही हो.

ये भी पढ़ें-

अब सीएम फेलोशिप के तहत विदेश में मुफ्त कर सकेंगे पीएचडी-एमफिल, झारखंड सरकार ला रही योजना

आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों का हेमंत सरकार से सवाल, क्या विदेशों में पढ़ने का मेरा सपना नहीं होगा पूरा

झारखंड के युवाओं को विदेश में उच्च शिक्षा दिलाने के लिए पहल, झारखंड सरकार और एफसीडीओ के बीच एमओयू

विदेश में आदिवासी छात्रों की पढ़ाई का खुला द्वार, ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने की झारखंड सरकार की प्रशंसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.