ETV Bharat / state

रघुवर सरकार की आदिवासी विकास समिति और ग्राम विकास समिति को नहीं मिलेगा फंड, जांच में गड़बड़ी पर कार्रवाई - झारखंड में आदिवासी विकास समिति और ग्राम विकास समिति को नहीं मिलेगा फंड

झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि रघुवर सरकार में बनाए गए आदिवासी विकास समिति और ग्राम विकास समिति को ग्रामीण विकास विभाग अब पैसे नहीं देगा. उन्होंने कहा कि इसके जरिए पैसों का बंदरबांट हुआ है.

रघुवर सरकार की आदिवासी विकास समिति और ग्राम विकास समिति को नहीं मिलेगा फंड, जांच में गड़बड़ी पर कार्रवाई
आलमगीर आलम
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 6:31 PM IST

रांचीः पिछले रघुवर सरकार में बनाए गए आदिवासी विकास समिति और ग्राम विकास समिति को अब ग्रामीण विकास विभाग पैसा नहीं देगा. विभागीय मंत्री आलमगीर आलम ने सोमवार को कहा कि इस योजना से पंचायती व्यवस्था कमजोर हुई थी. इसकी जांच होगी कि जो पैसे दिए गए थे, उससे क्या काम हुआ है. उन्होंने अन्य योजनाओं पर भी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- इन वजहों से वीरान होता जा रहा है उधवा पक्षी अभयारण्य, नहीं पहुंच रहे हैं विदेशी पर्यटक

आलमगीर आलम ने कहा कि विभाग को दुरुस्त करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं और जो शिकायतें मिली हैं उसके आधार पर सबसे पहले विभाग ने रघुवर सरकार की आदिवासी विकास समिति और ग्रामीण विकास समिति को फंड देने पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि इसके जरिए पैसों का बंदरबांट हुआ है. साथ ही यह पंचायती राज के पैरेलल बनाई गई समिति थी. जिससे निर्वाचित मुखिया का अधिकार कम हो गया था. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से इस मद में आवंटित हुई राशि की पूरी जानकारी भी मांगी है.

साथ ही ग्रामीण विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाएं मनरेगा, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण पथ निर्माण, मुख्यमंत्री सेतु समेत अन्य योजनाओं की भी पूरी जानकारी मांगी है और कहा है कि मनरेगा के तहत एक सौ से ज्यादा दिनों तक मजदूरी देने की योजना बनाई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. अगर वह सही पाए जाते हैं तो ठेकेदारों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

रांचीः पिछले रघुवर सरकार में बनाए गए आदिवासी विकास समिति और ग्राम विकास समिति को अब ग्रामीण विकास विभाग पैसा नहीं देगा. विभागीय मंत्री आलमगीर आलम ने सोमवार को कहा कि इस योजना से पंचायती व्यवस्था कमजोर हुई थी. इसकी जांच होगी कि जो पैसे दिए गए थे, उससे क्या काम हुआ है. उन्होंने अन्य योजनाओं पर भी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- इन वजहों से वीरान होता जा रहा है उधवा पक्षी अभयारण्य, नहीं पहुंच रहे हैं विदेशी पर्यटक

आलमगीर आलम ने कहा कि विभाग को दुरुस्त करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं और जो शिकायतें मिली हैं उसके आधार पर सबसे पहले विभाग ने रघुवर सरकार की आदिवासी विकास समिति और ग्रामीण विकास समिति को फंड देने पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि इसके जरिए पैसों का बंदरबांट हुआ है. साथ ही यह पंचायती राज के पैरेलल बनाई गई समिति थी. जिससे निर्वाचित मुखिया का अधिकार कम हो गया था. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से इस मद में आवंटित हुई राशि की पूरी जानकारी भी मांगी है.

साथ ही ग्रामीण विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाएं मनरेगा, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण पथ निर्माण, मुख्यमंत्री सेतु समेत अन्य योजनाओं की भी पूरी जानकारी मांगी है और कहा है कि मनरेगा के तहत एक सौ से ज्यादा दिनों तक मजदूरी देने की योजना बनाई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. अगर वह सही पाए जाते हैं तो ठेकेदारों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.