रांची: जिले के सदर अस्पताल में अब जल्द ही कार्डियक केयर यूनिट (सीसीयू) की शुरूआत की जाएगी. इसको लेकर रांची सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर बीवी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में कार्डियक केयर यूनिट की शुरुआत के लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं, साथ ही बुजुर्गों के लिए अलग से वार्ड बनाने की तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः टाटा स्टील में कर्मचारियों को मिलेंगे स्मार्ट कार्ड, कोरोना मरीज से करेगा अलर्ट
वहीं, जेडीयेट्रिक वार्ड के लिए भी जगह चिन्हित कर लिया गया है, जहां पर बुजुर्गों को रखने के लिए विशेष व्यवस्था बनाई जाएगी. राजधानी रांची के सदर अस्पताल में बुजुर्गों की बेहतर इलाज के लिए जेडीएट्रिक वार्ड खुलने के बाद वृद्ध भी अब कम पैसों में बेहतर इलाज करा सकेंगे.