रांची: झारखंड में रहने वाले हजारों ट्रांसजेंडर्स को अब प्रतिमाह एक हजार रुपया पेंशन के रूप में दिया जाएगा. इसको लेकर मंगलवार को समाज कल्याण विभाग की तरफ से किन्नर समाज के लोगों को बुलाकर इस व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही उनसे फॉर्म भरवा कर सारी प्रक्रिया पूरी की गई.
इसे भी पढ़ें- ओबीसी में शामिल करने पर किन्नर समाज में जश्न, सीएम हेमंत सोरेन को दिया धन्यवाद
10 अक्टूबर से वैसे सभी ट्रांसजेंडर्स को एक हजार रुपया प्रति माह पेंशन के रूप में दिया जाएगा, जिनका ट्रांसजेंडर कार्ड बना हुआ है. किन्नर समाज के लिए वर्षों से काम कर रहीं सोशल वर्कर कुमुद झा ने बताया कि वर्षों से ट्रांसजेंडर्स को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष कर रही हैं, जो आज पेंशन के रूप में साकार होता दिख रहा है. वहीं इस सुविधा से लाभान्वित हुईं किन्नर नगमा बताती हैं कि राज्य सरकार की ये पहल प्रशंसनीय है, इसके अलावा कई महत्वपूर्ण कार्य किन्नर समाज के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार को करनी चाहिए.
कैसे मिलेगा पेंशन का लाभः राज्य सरकार की पेंशन योजना का लाभ वैसे ट्रांसजेंडर्स को ही मिलेगा, जिसे डीसी स्तर के अधिकारी ने प्रमाण पत्र जारी किया हो. वहीं पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए किन्नर समाज के लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ कार्यालय में आवेदन देना होगा. वहीं शहरी क्षेत्र में रहने वाले किन्नर समाज के लोगों को अंचल कार्यालय में आवेदन देना होगा. मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के सह निदेशक रविशंकर मिश्रा ने डीसी कार्यालय में किन्नर समाज को बुलाकर फॉर्म भरवाया और उन्हें पेंशन योजना से जोड़ने की पहल शुरू कर दी.
राज्य सरकार की इस पहल के बाद किन्नर समाज ने खुशी जाहिर की. किन्नर समाज की वरिष्ठ सदस्य नगमा बताती हैं कि निश्चित रूप से कहीं ना कहीं किन्नरों के प्रति सरकार ने सोचना शुरू कर दिया है. झारखंड में किन्नरों को सिर्फ पेंशन योजना ही नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधा पर भी राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए. जिससे आने वाले समय में ट्रांसजेंडर्स भी समाज की मुख्यधारा के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके.