ETV Bharat / state

रांची: विधायक की पहल, शोशो गांव में 6 महीने के बाद लगा ट्रांसफार्मर - शोशो गांव में लगा ट्रांसफार्मर

रांची में गुरुवार को नामकुम प्रखंड के शोशो गांव में 6 महीने के बाद ट्रांसफार्मर लगाया गया है. विधायक राजेश कश्यप की तरफ से गांव में पुराना ट्रांसफार्मर की बदली करते हुए नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया.

ranchi news
शोशो गांव में 6 महीने के बाद लगा ट्रांसफार्मर
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:32 PM IST

रांची: नामकुम प्रखंड के सोशल गांव में विगत 6 महीनों से ग्रामीण बिना बिजली के ही अपना जीवन यापन कर रहे थे. खेती बारी संबंधी बिजली से ही कार्य किए जाते थे. स्थानीय लोग और ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग से गांव में बिजली और ट्रांसफार्मर की बदली करने की अपील कर रहे थे. बावजूद इनके कोई नहीं सुन रहा था.


ट्रांसफार्मर की बदली
सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर विधायक से गांव में खराब ट्रांसफार्मर की बदली और बिजली लाने का मांग की, जिसके बाद विधायक ने बिजली विभाग से संपर्क कर गुरुवार को इस गांव में लगभग 8 महीने के बाद पुराना ट्रांसफार्मर की बदली की गई और नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया, जिससे गांव में फिर से एक बार बिजली सप्लाई हुआ.


इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन क्लास को निशाना बना रहे साइबर अपराधी, रहें सावधान


बिजली से अभी भी वंचित
नामकुम प्रखंड में ऐसे कई सुदूर ग्रामीण क्षेत्र है, जहां पर आज भी ट्रांसफार्मर महीनों और वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. लोग बिजली से अभी भी वंचित है. स्थानीय विधायक की तरफ से कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली लगाने का काम किया जा रहा है. बिजली विभाग से मांग करने के बावजूद भी ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पाती है.

रांची: नामकुम प्रखंड के सोशल गांव में विगत 6 महीनों से ग्रामीण बिना बिजली के ही अपना जीवन यापन कर रहे थे. खेती बारी संबंधी बिजली से ही कार्य किए जाते थे. स्थानीय लोग और ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग से गांव में बिजली और ट्रांसफार्मर की बदली करने की अपील कर रहे थे. बावजूद इनके कोई नहीं सुन रहा था.


ट्रांसफार्मर की बदली
सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर विधायक से गांव में खराब ट्रांसफार्मर की बदली और बिजली लाने का मांग की, जिसके बाद विधायक ने बिजली विभाग से संपर्क कर गुरुवार को इस गांव में लगभग 8 महीने के बाद पुराना ट्रांसफार्मर की बदली की गई और नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया, जिससे गांव में फिर से एक बार बिजली सप्लाई हुआ.


इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन क्लास को निशाना बना रहे साइबर अपराधी, रहें सावधान


बिजली से अभी भी वंचित
नामकुम प्रखंड में ऐसे कई सुदूर ग्रामीण क्षेत्र है, जहां पर आज भी ट्रांसफार्मर महीनों और वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. लोग बिजली से अभी भी वंचित है. स्थानीय विधायक की तरफ से कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली लगाने का काम किया जा रहा है. बिजली विभाग से मांग करने के बावजूद भी ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.