रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ऑफिस से गोपनीय सूचनाएं लीक करने के संदेह में 10 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है. बुधवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में स्थापना पर्षद की बैठक हुई थी, जिसके बाद गुरुवार को तबादले का आदेश डीआईजी कार्मिक ने जारी कर दिया.
लंबे समय से थी तैनाती
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, जिन पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है वह लंबे समय से डीजीपी आफिस में तैनात थे. एक सिपाही को जांच में गोपनीयता भंग करने का दोषी भी पाया गया था, जिसके बाद उसका भी तबादला कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-हरदीप पुरी से मिले दीपक प्रकाश, बोले- रांची स्मार्ट सिटी के बुनियादी ढांचे से छेड़छाड़ कर रही हेमंत सरकार
किस-किस का हुआ तबादला
डीजीपी कार्यालय में पदस्थापित सत्यपाल राम और रितेश कुमार को चाईबासा जिला, रमेश कुमार सिंह और रवि शंकर पांडे को लातेहार जिलाबल, संजय कुमार सिंह और मनोरमा चौधरी को लोहरदगा जिलाबल, कमल साहू को साहिबगंज जिलाबल, सुशील कुमार को पलामू जिलाबल, मुकेश कुमार को गुमला जिलाबल और जहांगीर आलम को दुमका जिलाबल भेजा गया है.