रांची: रिम्स में नवनिर्मित सौ बेड वाला ट्रामा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी का उद्घाटन आज होगा. रिम्स प्रबंधन ने बताया कि उद्घाटन की सारी तैयारियां कर ली गई हैं.
ये भी देखें- सीएम आवास पर सांसद और विधायकों के साथ जेपी नड्डा ने की बैठक, सभी को 50 हजार मेंबर बनाने का टास्क
इस नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का उद्घाटन रविवार की सुबह मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री आर के सिंह करेंगे. इस सौ बेड वाले ट्रॉमा सेंटर के साथ चार और योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री आर के सिंह.
इसे देखते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने रिम्स के नए ट्रॉमा सेंटर एंड इमरजेंसी का निरीक्षन किया. उन्होंने निदेशक डॉ डी के सिंह, अधीक्षक विवेक कश्यप और रिम्स के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नए ट्रॉमा सेंटर का भ्रमण किया और जानकारी ली.
निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि इस नए सेंटर को एम्स की तर्ज पर बनाया गया है. यह ट्रामा सेंटर मरीजों के लिए बेहद उपयोगी और कारगर साबित होगा.
साथ ही उन्होंने, मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद किया कि उन्होंने हमारे इस मांग को जल्द से जल्द पूरा कर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है.