रांची: सांकी रेलवे रूट पर 29 अगस्त से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इसकी पुष्टि धनबाद रेल मंडल द्वारा की गई है. रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने भी इसके संकेत दिए. जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को रांची रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सांकी के लिए रवाना किया जाएगा.
धनबाद रेल मंडल की महत्वाकांक्षी योजना सांकी-बीआईटी मेसरा रेलवे रूट पर 29 अगस्त से ट्रेनें दौड़ने लगेगी. इस योजना को अमलीजामा पहनाने में रांची रेल मंडल का पूरा सहयोग मिला है. रांची रेल मंडल ने भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस योजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने को लेकर काफी मेहनत की है. 29 अगस्त को मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रांची से सांकी के लिए रवाना किया जाएगा. इसकी आधिकारिक पुष्टि धनबाद रेल मंडल द्वारा की गई है.
इसे भी पढ़ें:- झारखंडवासियों को सरकार की तरफ से जन्माष्टमी का तोहफा, घरों में पाइपलाइन से गैस सप्लाई शुरू
मुख्यमंत्री दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी
वहीं, रांची रेल मंडल ने भी इसे लेकर इशारा जरूर किया है. हालांकि, अब तक रांची रेल मंडल की ओर से अबतक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 29 अगस्त को रांची रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
इसे भी पढ़ें:- आधुनिक झारखंड से ही होगा आधुनिक भारत का निर्माण: रघुवर दास
धनबाद रेल मंडल द्वारा बरकाकाना से लेकर मेसरा को जोड़ने का काम किया गया है. इसकी कुल लंबाई 66 किलोमीटर है. मेसरा से रांची तक पहले से ट्रेन चल रही है. रांची से टाटीसिलवे, मेसरा हुंड्डू , झांझी टोली होते हुए ट्रेन सांकी तक पहुंचेगी. जल्द ही रांची रेल मंडल से बड़काना तक रेलवे रूट जोड़ दिया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. इधर लोहरदगा रेल खंड होकर रांची राजधानी एक्सप्रेस सितंबर से चलने की भी सुगबुगाहट तेज हो गई है, हालांकि इस मामले को लेकर अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है.