रांची: रेल मंडल के अलग-अलग स्टेशनों में निर्माण कार्य के चलते 28 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक रांची आने-जाने वाली कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसमें कई प्रमुख ट्रेन भी शामिल हैं. इनमें रांची आसनसोल और राउरकेला जयनगर ट्रेन भी शामिल हैं. अनारा और बलिया स्टेशन के बीच एनएचएस निर्माण कार्य किया जाएगा. वहीं आद्रा और चांडिल के बीच फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी हो रहा है. इसे लेकर पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके चलते यहां ट्रेन की आवाजाही बंद की जा रही है.
ये भी पढ़ें- रांची: स्टेशन मास्टर इंद्रजीत प्रसाद सम्मानित, टूटे ट्रैक से ट्रेन को गुजरने से रोकने पर मिला पुरस्कार
ये ट्रेन नहीं चलेंगी
निर्माण कार्य 7 घंटे 10 मिनट तक होगा और इसे लेकर रूट को ब्लॉक किया जाएगा. इस दौरान ट्रेन संख्या 63598- 63597 आसनसोल रांची आसनसोल मेमू पैसेंजर 1 मार्च को रद्द कर दी गई है. राउरकेला जयनगर स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी को रद्द रहेगी. जबकि जयनगर से खुलने वाली जयनगर राउरकेला स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को रद्द कर दी गई है.
27 फरवरी को इस रूट पर होगा बदलाव
रांची हावड़ा स्पेशल ट्रेन के रूट में बदलाव होगा. 27 फरवरी को रांची हावड़ा स्पेशल ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. इस दौरान रांची हावड़ा स्पेशल ट्रेन रांची से हावड़ा तक नहीं जाएगी. ट्रेन रांची से खुलेगी और टाटानगर रेलवे स्टेशन तक ही जाएगी.