ETV Bharat / state

जुलाई से शुरू होगा पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण, शामिल होने वालों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य - झारखंड पुलिस के प्रशिक्षण कार्यक्रम

झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद अब राज्य में रुके हुए कार्यों को शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है. इसी क्रम में सभी लंबित प्रशिक्षण जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू कर दिए जाएंगे. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किए हैं.

प्रशिक्षण,
प्रशिक्षण,
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 10:10 PM IST

रांचीः कोविड-19 संक्रमण की वजह से सभी लंबित प्रशिक्षण जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू कर दिए जाएंगे. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. इससे पहले कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण 15 जून तक के लिए झारखंड पुलिस के सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों को रोक दिया गया था.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Politics: कांग्रेस के चार विधायकों ने दिल्ली में लगाया दरबार, आरपीएन सिंह से मुलाकात के बाद सियासत तेज

नए आदेश में जिक्र है कि कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के बाद अब प्रशिक्षण की तैयारी चल रही है.सभी जिलों के एसपी और पुलिस इकाइयों को आदेश दिया गया है कि वह उन पुलिसकर्मियों की सूची तैयार रखें, जिनकी ट्रेनिंग होनी है.

प्रशिक्षण के लिए वैक्सीनेशन जरूरी

हालांकि जो भी पुलिसवाले ट्रेनिंग के लिए जाएंगे उनका वैक्सीनेशन जरूरी है.पुलिस मुख्यालय के आदेश में जिक्र है कि जिन पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन नहीं ली है, उनका वैक्सीनेशन करवाएं तब ही उनका ट्रेनिंग शुरू हो सकेगी.

जुलाई में होगी परेड

झारखंड पुलिस में बुनियादी प्रशिक्षण पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों की पारण परेड जुलाई में आयोजित होगी. झारखंड पुलिस मुख्यालय के आईजी प्रशिक्षण ने इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. आदेश के मुताबिक, बुनियादी प्रशिक्षण ले चुके पुलिसकर्मियों की पारण परेड 13 अप्रैल को होनी थी लेकिन कोरोना महामारी फैलने के कारण परेड को स्थगित कर दी गई थी.

नए आदेश के मुताबिक, बुनियादी प्रशिक्षण ले चुके पुलिसकर्मियों को उनके जिले या वाहिनी में भेज दिया गया था. सभी पुलिस विंग को निर्देश दिया गया है कि जुलाई में पारण परेड होनी है. ऐसे में जवानों को तैयार रखेंगे, ताकि अल्प अवधि में तारीख तय होने पर भी जवानों को पासिंग आउट परेड में भेजकर कार्यक्रम संपन्न कराया जा सके.

सार्जेंट मेजर की सेवा रांची जिले को वापस

राज्य पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड सार्जेंट मेजर रमेश कुमार मंडल की सेवा वापस रांची जिला पुलिस को सौंप दी गई है. रमेश की प्रतिनियुक्ति राज्य पुलिस मुख्यालय के रक्षित कार्यालय परिवहन में थी. डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर प्रतिनियुक्ति वापस रांची जिले को सौंप दी गई है. आईजी प्रोविजन प्रभात कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. प्रतिनियुक्ति रद्द किए जाने के बाद तत्काल उन्हें रांची जिला बल में योगदान देने का निर्देश दिया है.

रांचीः कोविड-19 संक्रमण की वजह से सभी लंबित प्रशिक्षण जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू कर दिए जाएंगे. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. इससे पहले कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण 15 जून तक के लिए झारखंड पुलिस के सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों को रोक दिया गया था.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Politics: कांग्रेस के चार विधायकों ने दिल्ली में लगाया दरबार, आरपीएन सिंह से मुलाकात के बाद सियासत तेज

नए आदेश में जिक्र है कि कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के बाद अब प्रशिक्षण की तैयारी चल रही है.सभी जिलों के एसपी और पुलिस इकाइयों को आदेश दिया गया है कि वह उन पुलिसकर्मियों की सूची तैयार रखें, जिनकी ट्रेनिंग होनी है.

प्रशिक्षण के लिए वैक्सीनेशन जरूरी

हालांकि जो भी पुलिसवाले ट्रेनिंग के लिए जाएंगे उनका वैक्सीनेशन जरूरी है.पुलिस मुख्यालय के आदेश में जिक्र है कि जिन पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन नहीं ली है, उनका वैक्सीनेशन करवाएं तब ही उनका ट्रेनिंग शुरू हो सकेगी.

जुलाई में होगी परेड

झारखंड पुलिस में बुनियादी प्रशिक्षण पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों की पारण परेड जुलाई में आयोजित होगी. झारखंड पुलिस मुख्यालय के आईजी प्रशिक्षण ने इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. आदेश के मुताबिक, बुनियादी प्रशिक्षण ले चुके पुलिसकर्मियों की पारण परेड 13 अप्रैल को होनी थी लेकिन कोरोना महामारी फैलने के कारण परेड को स्थगित कर दी गई थी.

नए आदेश के मुताबिक, बुनियादी प्रशिक्षण ले चुके पुलिसकर्मियों को उनके जिले या वाहिनी में भेज दिया गया था. सभी पुलिस विंग को निर्देश दिया गया है कि जुलाई में पारण परेड होनी है. ऐसे में जवानों को तैयार रखेंगे, ताकि अल्प अवधि में तारीख तय होने पर भी जवानों को पासिंग आउट परेड में भेजकर कार्यक्रम संपन्न कराया जा सके.

सार्जेंट मेजर की सेवा रांची जिले को वापस

राज्य पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड सार्जेंट मेजर रमेश कुमार मंडल की सेवा वापस रांची जिला पुलिस को सौंप दी गई है. रमेश की प्रतिनियुक्ति राज्य पुलिस मुख्यालय के रक्षित कार्यालय परिवहन में थी. डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर प्रतिनियुक्ति वापस रांची जिले को सौंप दी गई है. आईजी प्रोविजन प्रभात कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. प्रतिनियुक्ति रद्द किए जाने के बाद तत्काल उन्हें रांची जिला बल में योगदान देने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.