ETV Bharat / state

Train Accident in Jharkhand: हटिया-राउरकेला रेलखंड पर दो मालगाड़ी आपस में टकराई, कई ट्रेनें रद्द - डीआरएम प्रदीप गुप्ता

हटिया-राउरकेला रेलखंड पर एक बड़ी रेल दुर्घटना (Train Accident in Jharkhand) हुई है. सूचना के मुताबिक एक लोडेड मालगाड़ी और एक अनलोडेड मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई है. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा कि इस घटना के बाद लोको पायलट ठीक हैं. हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कुछ ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

train accident in jharkhand
हटिया-राउरकेला रेलखंड पर दो मालगाड़ी आपस में टकराई
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 11:13 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 6:36 AM IST

रांची: हटिया-राउरकेला रेलखंड पर एक बड़ी रेल दुर्घटना ( Train Accident in Jharkhand ) हुई है. सूचना के मुताबिक एक लोडेड मालगाड़ी और एक अनलोडेड मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई है. मामले को लेकर फिलहाल रेलवे के अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. जानकारी मिल रही है कि दोनों मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई है. पकरा और कुरुकरा रेलवे स्टेशन के बीच यह घटना हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि रांची रेल डिवीजन के ऑपरेशन विभाग की यह बड़ी असफलता है. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा कि इस घटना के बाद लोको पायलट ठीक हैं, जबकि सूचना है कि एक लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हैं.

ये भी पढ़ेंः Train Accident in Jharkhand: हटिया-बारामुडा रेलखंड पर दो मालगाड़ी आपस में टकराई

बताया जा रहा है कि कुरकुरा स्टेशन के लाइन नंबर तीन में रांची की ओर से एक मालगाड़ी आ रही थी. उसी लाइन में राउरकेला की ओर से भी एक गाड़ी रांची जा रही एक मालगाड़ी सिग्नल तोड़ते हुए तीन नंबर लाइन में ही घुस गई और दोनों मालगाड़ी आमने-सामने टकरा गई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बानो रेलवे पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पहुंचे.

मालगाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसे लेकर रांची रेल मंडल की ओर से एक सूचना जारी की गई है. दुर्घटना होने से मंडल की ओर से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय भी लिया गया है.

ये ट्रेन रहेंगे रद्द

1. ट्रेन संख्या 18176 झाड़सुगुड़ा-हटिया-मेमू ट्रेन रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 08150 राउरकेला-हटिया पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी.


इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

1. ट्रेन संख्या 13352 अल्लापुजा-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 24/12/2021 अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला-नुआगांव-रांची-मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-चांडिल-मुरी-राजबेरा होकर चलाई जा रही है.

2. ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/12/2021 अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला-नुआगांव-हटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-चांडिल-मुरी होकर चल रही है.

रांची: हटिया-राउरकेला रेलखंड पर एक बड़ी रेल दुर्घटना ( Train Accident in Jharkhand ) हुई है. सूचना के मुताबिक एक लोडेड मालगाड़ी और एक अनलोडेड मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई है. मामले को लेकर फिलहाल रेलवे के अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. जानकारी मिल रही है कि दोनों मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई है. पकरा और कुरुकरा रेलवे स्टेशन के बीच यह घटना हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि रांची रेल डिवीजन के ऑपरेशन विभाग की यह बड़ी असफलता है. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा कि इस घटना के बाद लोको पायलट ठीक हैं, जबकि सूचना है कि एक लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हैं.

ये भी पढ़ेंः Train Accident in Jharkhand: हटिया-बारामुडा रेलखंड पर दो मालगाड़ी आपस में टकराई

बताया जा रहा है कि कुरकुरा स्टेशन के लाइन नंबर तीन में रांची की ओर से एक मालगाड़ी आ रही थी. उसी लाइन में राउरकेला की ओर से भी एक गाड़ी रांची जा रही एक मालगाड़ी सिग्नल तोड़ते हुए तीन नंबर लाइन में ही घुस गई और दोनों मालगाड़ी आमने-सामने टकरा गई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बानो रेलवे पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पहुंचे.

मालगाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसे लेकर रांची रेल मंडल की ओर से एक सूचना जारी की गई है. दुर्घटना होने से मंडल की ओर से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय भी लिया गया है.

ये ट्रेन रहेंगे रद्द

1. ट्रेन संख्या 18176 झाड़सुगुड़ा-हटिया-मेमू ट्रेन रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 08150 राउरकेला-हटिया पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी.


इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

1. ट्रेन संख्या 13352 अल्लापुजा-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 24/12/2021 अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला-नुआगांव-रांची-मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-चांडिल-मुरी-राजबेरा होकर चलाई जा रही है.

2. ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/12/2021 अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला-नुआगांव-हटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-चांडिल-मुरी होकर चल रही है.

Last Updated : Dec 26, 2021, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.