रांची: राजधानी में ट्रैफिक सिस्टम शुक्रवार को ध्वस्त हो गया. पूरे दिन तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक को लेकर खूब मेहनत की लेकिन शाम ढलते ही राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक का भार इतना बढ़ गया कि हर तरफ सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें- Diwali 2023: दीपावली को लेकर फायर बिग्रेड मुस्तैद, आग लगे पर इस हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
मेन रोड, अशोक नगर, कोकर, लालपुर सहित सभी प्रमुख सड़कें जाम: रांची के रातू रोड चौराहे से लेकर अरगोड़ा चौक तक की बात छोड़ दें तो हर तरफ ट्रैफिक जाम की ही स्थिति देखने को मिली. रांची के अरगोड़ा चौक से लेकर कडरू ओवरब्रिज तक तो घण्टों जाम लगा रहा. धनतेरस की खरीदारी करने निकले लोग घण्टों जाम में फंसे रहे. हालात इतने खराब थे कि मुख्य सड़कों से होकर निकलने वाली गलियां भी जाम हो गईं थीं. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम हटाने के लिए मसक्कत करते रहे. रांची के कोकर, लालपुर, कांके रोड और रातू रोड में जाम की स्थिति बेहद भयवाह थी. इन सड़कों से गुजरने वालों ने पांच मिनट का राश्ता दो घण्टे में तय किया.
अपडेट सिस्टम भी ठप: रांची ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जाम लगने की स्थिति में ट्विटर और दूसरे माध्यम से अपडेट करने की पहल की थी. लेकिन दोपहर के 12.30 के बाद जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा किसी भी तरह का अपडेट जारी नहीं किया गया. नतीजा जिन सड़कों पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक था उन सड़कों पर ट्रैफिक लोड और बढ़ गया.
50 से ज्यादा जवान करते रहे मसक्कत: धनतेरस को लेकर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रैफिक सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने के लिए 50 से अधिक जवान तैनात किए गए थे. लेकिन सब मिलकर भी ट्रैफिक व्यवस्था को फेल होने से नहीं बचा पाए.