रांचीः राजधानी रांची में एक अनियंत्रित सिटी बस की चपेट में आने से ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग बाल-बाल बच गए. इससे पहले एक बाइक भी बस से बच गई. इस तरह लापरवाहीपूर्वक शहर के बीचोंबीच बस चलाने पर वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बस को रोक लिया.
इसके बाद चालक को हिरासत में लेते हुए बस जब्त कर ली. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर सिटी बस जेएच-01 सीके-1352 तेज गति से शहीद चौक से कचहरी चौक की ओर आ रही थी.
उसी दौरान एक दूसरी सिटी बस जेएच-01 सीके-4960 ने तेज गति से ओवरटेक किया. इस दौरान वहां से गुजर रही एक बाइक सवार को टक्कर मारते-मारते रह गया.
यह भी पढ़ेंः हेमंत कैबिनेट के 10वें मंत्री की ताजपोशी कल, हफीज उल हसन बनेंगे मंत्री
इससे ठीक आगे कोर्ट कैंपस से निकल रहे ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की कार को भी बस टक्कर मारते मारते रह गई, लेकिन बड़ा हादसा टल गया.
चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
लापरवाहीपूर्वक बस चलाने वाले चालक के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जबकि बस जब्त कर ली गई है. चालक पंडरा ओपी क्षेत्र के चटकपुर निवासी प्रदीप राय है. उसके खिलाफ ट्रैफिक सिपाही मंगलचंद टंडू ने एफआईआर दर्ज कराई है. चालक को शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा.