ETV Bharat / state

रांचीः स्वंतत्रता दिवस को लेकर ट्रैफिक रूट चार्ट जारी, सुबह 6 से रात 9 बजे तक बड़े वाहनों की एंट्री बंद

राजधानी रांची में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. इसको लेकर बुधवार को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. जिसमें स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 6 बजे से राज 9 बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. साथ इस दिन के लिए कई बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

Traffic route chart released on Independence Day in Ranchi
स्वंतत्रता दिवस को लेकर ट्रैफिक रूट चार्ट
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 12:14 AM IST

रांचीः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को सुबह छह बजे से रात के नौ बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री होगी. इस दिन बड़े वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं.

Traffic route chart released on Independence Day in Ranchi
स्वंतत्रता दिवस को लेकर ट्रैफिक रूट चार्ट
सीमित व्यक्तियों को मिलेगी जगह मोरहाबादी स्थित कार्यक्रम स्थल पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीमित व्यक्तियों की सहभागिता के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा. VVIP वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था मंच के पीछे किया जाएगा. वहीं पदाधिकारियों की वाहन पार्किंग की व्यवस्था नीलांबर-पीतांबर पार्क के पास के पास व्यवस्था होगी. कोरोना वॉरियर्स और मीडियाकर्मी के लिए के वाहनों की पार्किग व्यवस्था आर्मी ग्राउंड के पास किया जाएगा। शहर में 18 ड्रॉप गेट लगाए गए हैं. इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी ने जारी कर दी है.


यहां के बाद होगी नो एंट्री:

-कांके से रांची भाया बोड़ेया रोड के लिए बोड़ेया.
-चाईबासा, खूंटी से रांची के लिए बिरसा चौक.
-गुमला सिमडेगा से अरगोड़ा के रास्ते रांची के लिए कटहल मोड़.
-पलामू लोहरदगा से रांची के लिए पंडरा.
-जमशेदपुर से रांची के लिए दुर्गा सोरेन चौक नामकुम.
-जमशेदपुर से सदाबहार चौक के रास्ते कुसई घाघरा.
-कांके पतरातू से रांची भाया आईआईसीएण के लिए चांदनी चौक.
-बूटी मोड़ से रांची भाया बरियातू के लिए बूटी मोड़.
-कोकर मोड़ से लालपुर के लिए कोकर.
-------------


यहां होगी वाहनों की पार्किंग:

-सफेद रंग के पास वाले वाहन मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पर, यहां 40 वाहन पार्क किए जा सकते हैं.
-नारंगी रंग के पास वाले वाहन समारोह स्थल के पश्चिमी गैलरी के बगल में, यहां 135 वाहन पार्क किए जा सकते हैं.
-मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के पास भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यहां पर हरी रंग की पास वाले लोग अपना वाहन खड़ा कर सकते हैं. यहां 205 वाहन पार्क किए जा सकते हैं.
-फुटबॉल स्टेडियम में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यहां पर सामान्य वर्ग के लोग अपने वाहन पार्क कर सकते हैं.

----------------

बड़े वाहनों के लिए ये होगा बदलाव:

-बड़े वाहन का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए तथा अन्य मार्गों से शहर में प्रवेश बंद रहेगा.
-बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर जाएंगे.
-कमरमटोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर पदाधिकारी, कोरोना वॉरियर्स और मीडिया वाले ही जा सकेंगे. बाकी वाहनों का इस मार्ग में प्रवेश पर रोक रहेगी.
-बोड़ेया रोड की तरफ से आने वाले छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक होते हुए एवं बरियातू रोड से बूटी मोड़ की ओर जा सकेंगे.
-मान्या पैलेस की तरफ से स्टेट गेस्ट हाउस के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
-हॉट लिप्स चौक से एटीआई मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा, पास वालों को भी आने दिया जाएगा.
-कांके से आने वाली छोटी वाहन राम मंदिर, हॉट लिप्स चौक न्यू मार्केट होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे.
-पिस्का मोड़ इलाके से आने वाले छोटे वाहन न्यू मार्केट, कांके, किशोरी सिंह यादव चौक, रातू रोड की ओर जा सकेंगे.
-एटीआई से सिदो-कान्हू पार्क तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

इन जगहों पर रहेगा ड्रॉप गेट
ड्रॉप गेट नंबर एक - उपायुक्त आवास की तरफ से मोरहाबादी जाने वाला मार्ग.
ड्रॉप गेट नंबर दो – दीनदयाल नगर की तरफ से उपायुक्त आवास होकर मोरहाबादी जाने वाला मार्ग.
ड्रॉप गेट नंबर तीन – उपायुक्त आवास से आगे मोड़.
ड्रॉप गेट नंबर चार – शिबू सोरेन आवास से बगल वाले मार्ग.
ड्रॉप गेट नंबर पांच – आर्मी मैदान के सामने.
ड्रॉप गेट नंबर छः – सब्जी बाजार के मोड़.
ड्रॉप गेट नंबर सात – मोरहाबादी मंदिर का बगल वाला मार्ग.
ड्रॉप गेट नंबर आठ – ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट मोड़.
ड्रॉप गेट नंबर नौ – बिजली ऑफिस के बगल ट्रांसफर्मर रोड.
ड्रॉप गेट नंबर दस – मान्या पैलेस के सामने.
ड्रॉप गेट नंबर ग्यारह – रजिस्ट्री ऑफिस के सामने कट.
ड्रॉप गेट नंबर बारह – रजिस्ट्री ऑफिस से मोरहाबादी मैदान की तरफ जाने वाला रास्ता.
ड्रॉप गेट नंबर तेरह – स्टेट गेस्ट हाउस के बगल में दीनदयाल नगर के तरफ से आने वाले मार्ग.
ड्रॉप गेट नंबर चौदह – स्टेट गेस्ट हाउस मोड़.
ड्रॉप गेट नंबर पंद्रह – रांची कॉलेज मोड़ के पास.
ड्रॉप गेट नंबर सोलह – सिद्धू कान्हू पार्क मोड़.
ड्रॉप गेट नंबर सतरह – दीनदयाल नगर पूर्व सीएम मधु कोड़ा आवास के पास.
ड्रॉप गेट नंबर अठारह – एटीआई मोड़.

रांचीः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को सुबह छह बजे से रात के नौ बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री होगी. इस दिन बड़े वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं.

Traffic route chart released on Independence Day in Ranchi
स्वंतत्रता दिवस को लेकर ट्रैफिक रूट चार्ट
सीमित व्यक्तियों को मिलेगी जगह मोरहाबादी स्थित कार्यक्रम स्थल पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीमित व्यक्तियों की सहभागिता के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा. VVIP वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था मंच के पीछे किया जाएगा. वहीं पदाधिकारियों की वाहन पार्किंग की व्यवस्था नीलांबर-पीतांबर पार्क के पास के पास व्यवस्था होगी. कोरोना वॉरियर्स और मीडियाकर्मी के लिए के वाहनों की पार्किग व्यवस्था आर्मी ग्राउंड के पास किया जाएगा। शहर में 18 ड्रॉप गेट लगाए गए हैं. इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी ने जारी कर दी है.


यहां के बाद होगी नो एंट्री:

-कांके से रांची भाया बोड़ेया रोड के लिए बोड़ेया.
-चाईबासा, खूंटी से रांची के लिए बिरसा चौक.
-गुमला सिमडेगा से अरगोड़ा के रास्ते रांची के लिए कटहल मोड़.
-पलामू लोहरदगा से रांची के लिए पंडरा.
-जमशेदपुर से रांची के लिए दुर्गा सोरेन चौक नामकुम.
-जमशेदपुर से सदाबहार चौक के रास्ते कुसई घाघरा.
-कांके पतरातू से रांची भाया आईआईसीएण के लिए चांदनी चौक.
-बूटी मोड़ से रांची भाया बरियातू के लिए बूटी मोड़.
-कोकर मोड़ से लालपुर के लिए कोकर.
-------------


यहां होगी वाहनों की पार्किंग:

-सफेद रंग के पास वाले वाहन मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पर, यहां 40 वाहन पार्क किए जा सकते हैं.
-नारंगी रंग के पास वाले वाहन समारोह स्थल के पश्चिमी गैलरी के बगल में, यहां 135 वाहन पार्क किए जा सकते हैं.
-मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के पास भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यहां पर हरी रंग की पास वाले लोग अपना वाहन खड़ा कर सकते हैं. यहां 205 वाहन पार्क किए जा सकते हैं.
-फुटबॉल स्टेडियम में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यहां पर सामान्य वर्ग के लोग अपने वाहन पार्क कर सकते हैं.

----------------

बड़े वाहनों के लिए ये होगा बदलाव:

-बड़े वाहन का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए तथा अन्य मार्गों से शहर में प्रवेश बंद रहेगा.
-बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर जाएंगे.
-कमरमटोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर पदाधिकारी, कोरोना वॉरियर्स और मीडिया वाले ही जा सकेंगे. बाकी वाहनों का इस मार्ग में प्रवेश पर रोक रहेगी.
-बोड़ेया रोड की तरफ से आने वाले छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक होते हुए एवं बरियातू रोड से बूटी मोड़ की ओर जा सकेंगे.
-मान्या पैलेस की तरफ से स्टेट गेस्ट हाउस के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
-हॉट लिप्स चौक से एटीआई मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा, पास वालों को भी आने दिया जाएगा.
-कांके से आने वाली छोटी वाहन राम मंदिर, हॉट लिप्स चौक न्यू मार्केट होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे.
-पिस्का मोड़ इलाके से आने वाले छोटे वाहन न्यू मार्केट, कांके, किशोरी सिंह यादव चौक, रातू रोड की ओर जा सकेंगे.
-एटीआई से सिदो-कान्हू पार्क तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

इन जगहों पर रहेगा ड्रॉप गेट
ड्रॉप गेट नंबर एक - उपायुक्त आवास की तरफ से मोरहाबादी जाने वाला मार्ग.
ड्रॉप गेट नंबर दो – दीनदयाल नगर की तरफ से उपायुक्त आवास होकर मोरहाबादी जाने वाला मार्ग.
ड्रॉप गेट नंबर तीन – उपायुक्त आवास से आगे मोड़.
ड्रॉप गेट नंबर चार – शिबू सोरेन आवास से बगल वाले मार्ग.
ड्रॉप गेट नंबर पांच – आर्मी मैदान के सामने.
ड्रॉप गेट नंबर छः – सब्जी बाजार के मोड़.
ड्रॉप गेट नंबर सात – मोरहाबादी मंदिर का बगल वाला मार्ग.
ड्रॉप गेट नंबर आठ – ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट मोड़.
ड्रॉप गेट नंबर नौ – बिजली ऑफिस के बगल ट्रांसफर्मर रोड.
ड्रॉप गेट नंबर दस – मान्या पैलेस के सामने.
ड्रॉप गेट नंबर ग्यारह – रजिस्ट्री ऑफिस के सामने कट.
ड्रॉप गेट नंबर बारह – रजिस्ट्री ऑफिस से मोरहाबादी मैदान की तरफ जाने वाला रास्ता.
ड्रॉप गेट नंबर तेरह – स्टेट गेस्ट हाउस के बगल में दीनदयाल नगर के तरफ से आने वाले मार्ग.
ड्रॉप गेट नंबर चौदह – स्टेट गेस्ट हाउस मोड़.
ड्रॉप गेट नंबर पंद्रह – रांची कॉलेज मोड़ के पास.
ड्रॉप गेट नंबर सोलह – सिद्धू कान्हू पार्क मोड़.
ड्रॉप गेट नंबर सतरह – दीनदयाल नगर पूर्व सीएम मधु कोड़ा आवास के पास.
ड्रॉप गेट नंबर अठारह – एटीआई मोड़.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.