ETV Bharat / state

रांची ट्रैफिक रूल्स को लेकर लापरवाह हैं राजधानीवासी, 9 महीने में कटा 7 करोड़ का चालान - RANCHI News

साल 2021 के बाद साल 2022 में भी राजधानी के लोगों ने जमकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है (Violation of Traffic Rules in Ranchi). नियमों के उल्लंघन के बाद लगाए गए फाइन से ही पुलिस विभाग को करोड़ों की आमदनी हुई है (Traffic Police Collected Invoice in Ranchi). 9 महीने में पुलिस ने लगभग 7 करोड़ रुपए तक का चालान काटा है.

Traffic Police Collected Invoice in Ranchi
Traffic Police Collected Invoice in Ranchi
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 6:39 PM IST

रांची: राजधानी में ट्रैफिक नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है, आलम यह है कि साल 2022 के शुरुआती 9 महीने में ही ट्रैफिक फाइन का आंकड़ा 7 करोड़ पार कर चुका है (Traffic Police Collected Invoice in Ranchi). रांची की ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों (Violation of Traffic Rules) से 1 जनवरी 2022 से लेकर 15 सितंबर 2022 तक कुल 70829801 का चालान काटा है. ट्रैफिक विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार इन 9 महीनों में कुल 54554 लोगों के चालान कटे है.

यह भी पढ़ें: रांची में चार दिनों में दो थानेदार निलंबित, लापरवाही बरतने वालों पर एसएसपी हुए सख्त

किस महीने कितना कटा चालान (2022 का आंकड़ा)

  • जनवरी महीने में 7739 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 11517850
  • फरवरी महीने में 897 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 11806000
  • मार्च महीने में 6014 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 6781500
  • अप्रैल महीने में 6180 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 6932450
  • मई महीने में 4433 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 5261000
  • जून महीने में 5265 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 6753101
  • जुलाई महीने में 5916 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 7768800
  • अगस्त महीने में 6017 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 8076650
  • सितम्बर 15 तक 4023 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 5932450
देखें वीडियो

इन मामलों में काटे गए चालान: ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 अब तक बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग के कारण सबसे ज्यादा वसूली हुई है. पुलिस ने 2244 दुपहिया वाहन चालकों को पहली बार बगैर डीएल ड्राइविंग करते पकड़ा है, उनसे पुलिस ने 60 लाख फाइन काटा है. वहीं 700 तीन पहिया चालकों को अभी बगैर ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइव करते हुए पुलिस ने 10 लाख से ज्यादा का फाइन काटा है. इसके अलावा ट्रिपल राइडिंग, रेड लाइट जंप, बिना सीट बेल्ट को लेकर भी हजारों की संख्या में लोगों से फाइन काटा गया है.

रांची: राजधानी में ट्रैफिक नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है, आलम यह है कि साल 2022 के शुरुआती 9 महीने में ही ट्रैफिक फाइन का आंकड़ा 7 करोड़ पार कर चुका है (Traffic Police Collected Invoice in Ranchi). रांची की ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों (Violation of Traffic Rules) से 1 जनवरी 2022 से लेकर 15 सितंबर 2022 तक कुल 70829801 का चालान काटा है. ट्रैफिक विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार इन 9 महीनों में कुल 54554 लोगों के चालान कटे है.

यह भी पढ़ें: रांची में चार दिनों में दो थानेदार निलंबित, लापरवाही बरतने वालों पर एसएसपी हुए सख्त

किस महीने कितना कटा चालान (2022 का आंकड़ा)

  • जनवरी महीने में 7739 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 11517850
  • फरवरी महीने में 897 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 11806000
  • मार्च महीने में 6014 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 6781500
  • अप्रैल महीने में 6180 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 6932450
  • मई महीने में 4433 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 5261000
  • जून महीने में 5265 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 6753101
  • जुलाई महीने में 5916 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 7768800
  • अगस्त महीने में 6017 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 8076650
  • सितम्बर 15 तक 4023 लोगों के चालान काटे गए ,जुर्माना की राशि 5932450
देखें वीडियो

इन मामलों में काटे गए चालान: ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 अब तक बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग के कारण सबसे ज्यादा वसूली हुई है. पुलिस ने 2244 दुपहिया वाहन चालकों को पहली बार बगैर डीएल ड्राइविंग करते पकड़ा है, उनसे पुलिस ने 60 लाख फाइन काटा है. वहीं 700 तीन पहिया चालकों को अभी बगैर ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइव करते हुए पुलिस ने 10 लाख से ज्यादा का फाइन काटा है. इसके अलावा ट्रिपल राइडिंग, रेड लाइट जंप, बिना सीट बेल्ट को लेकर भी हजारों की संख्या में लोगों से फाइन काटा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.