ETV Bharat / state

रांची में भव्य पंडालों तक आसानी से पहुंचना है तो देख लीजिए ट्रैफिक प्लान - Sharadiya Navratri 2022

राजधानी रांची में इस बार शारदीय नवरात्रि 2022 (Sharadiya Navratri 2022) में दुर्गा पूजा को लेकर बेहद उत्साह है, एक दर्जन से ज्यादा भव्य पंडालों का निर्माण इस बार रांची (Durga puja pandal Ranchi) में किया गया है. यहां तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है, यदि आप घर से निकलने से पहले इसे समझ लें तो पंडालों तक पहुंचने में आसानी होगी.

traffic plan for reaching to durga puja pandal ranchi
भव्य पंडालों तक आसानी से पहुंचना है तो देख लीजिए ट्रैफिक प्लान
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 8:09 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में इस बार शारदीय नवरात्रि 2022 दुर्गा पूजा (Sharadiya Navratri 2022) को लेकर बेहद उत्साह है, एक दर्जन से ज्यादा भव्य पंडालों का निर्माण इस बार रांची में किया गया है, जिनमें माता दुर्गा की कलश स्थापना की गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन और भव्य पंडालों को देखने के लिए घरों से (Durga puja pandal Ranchi) निकलेंगे. रांची पुलिस भी आम लोगों को पंडाल भ्रमण में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए विशेष इंतजाम कर रही है. खासकर ट्रैफिक को लेकर बेहतरीन उपाय रांची में किए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आपको राजधानी के प्रमुख पूजा पंडालों तक आसानी से पहुंचना है तो आपके लिए पुलिस ने जो रूट मैप तैयार किया है, अगर आप उसका पालन करते हैं तो बेहद सुविधाजनक रूप से आप सभी पंडालों का भ्रमण कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि में खास है कन्या पूजा, डोरंडा जैप वन में इसकी अनोखी परंपरा

षष्ठी से ही बदल जाएगा ट्रैफिक रूटः दुर्गा पूजा और शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए शहर में वाहनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 1 अक्टूबर षष्ठी से 5 अक्टूबर विजयदशमी तक भारी वाहन परिवर्तित मार्ग से चलेंगे. सुबह आठ बजे से दूसरे दिन प्रात: चार बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. भारी वाहनों पर नियंत्रण रखने के लिए शहर के बाहर तेरह चेक नाके बनाए गए हैं. वहीं पूजा के दौरान निजी एवं यात्री वाहनों के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

देखें स्पेशल खबर

एसएसपी रांची कौशल किशोर के निर्देशानुसार पूजा के दौरान शहर में पांच स्थानों पर सैनिक मार्केट, न्यू मार्केट, जाकिर हुसैन पार्क, रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड, जिला स्कूल परिसर में अस्थायी पार्किंग की सुविधा होगी. वहीं शहर के प्रमुख 67 स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं.


निजी एवं यात्री वाहनों के परिचालन की इस प्रकार होगी व्यवस्था

  • सभी प्रकार के निजी वाहनों, ऑटो, ई रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक तक वर्जित रहेगा. ओवरव्रिज की ओर से मेन रोड आने वाले वाहन सैनिक मार्केट जीईएल चर्च कम्प्लेक्स तक ही आ सकेंगे.
  • सभी प्रकार के वाहन मिनीडोर, व्यावसायिक एवं यात्री वाहन धुर्वा, बिरसा चौक, डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहुबाजार, कांटाटोली चौक, लालपुर, होते हुए कचहरी चौक तक परिचालित होंगे. वापसी में ऐसे वाहन लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, बहुबाजार, सुजाता चौक तथा राजेंद्र चौक होते हुए धुर्वा तक जाएंगे.
  • पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा की ओर जाने वाली सभी छोटी गाड़ियाें का परिचालन मिनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक तक तथा वहां से हरमू चौक की ओर परिचालन होगा. हरमू की तरफ से किशोरगंज होकर रातू रोड की तरफ आने वाले चार पहिया वाहन किशोरगंज चौक से आगे पहाड़ी मंदिर मोड़ से मिनाक्षी सिनेमा मोड़ एवं रातू रोड होकर पिस्का मोड़ की ओर जाएंगे. हरमू बाईपास रोड से पिस्का मोड़ की ओर जाने वाले छोटी चार पहिया वाहन बीजेपी कार्यालय से पीपर टोली होते हुए पिस्का मोड़ की तरफ जाएंगे.
  • कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां सीसीएल भवन, दरंभगा हाउस मोड़ तक, लालपुर चौक से आने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक, बरियातू से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रेकर पड़ाव तक, लालपुर थाना की ओर से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आने वाली गाड़ियां मिशन चौक तक ही आ सकती हैं.
  • लालपुर से कोकर एवं कोकर से लालपुर की ओर आने जाने वाले चार पहिया वाहन सदर थाना होते हुए जाएंगे.
  • हरमू रोड से आने वाली गाड़ियां अरगोड़ा चौक से कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जा सकती हैं.
  • कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर चौक, रणधीर वर्मा चौक होकर करमटोली से बूटी मोड़ होते हुए गंतव्य तक जा सकती हैं.

इस मार्ग से चलेंगे भारी वाहन

  • पिस्का मोड़ होकर हजारीबाग रोड जाने वाली सभी बड़ी गाड़ियां तिलता चौक से रिंग रोड, लॉ यूनिवर्सिटी होकर हजारीबाग रोड की ओर जाएंगी. हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा रोड, पिस्का मोड़ जाने वाले वाहन रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी तिलता चौक हो कर जाएंगे. खूंटी की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ियां रिंग रोड होते हुए रामपुर, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे और उसी मार्ग से हजारीबाग रोड से खूंटी की ओर जाएंगे.
  • जमशेदपुर रोड से हजारीबाग रोड जाने वाले सभी वाहन नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, खेलागांव, बूटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड से आगे बढ़ेंगे. इसी प्रकार हजारीबाग रोड से जमशेदपुर जाने वाली सभी बड़े वाहन खेलगांव, टाटीसिल्वे,दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम होकर जाएंगे.
  • गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड से जमशेदपुर जाने वाले वाहन एवं जमशेदपुर रोड से गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड जाने वाले वाहन रिंग रोड होकर आवागमन करेंगे.

इन जगहों पर होगी पार्किंग की सुविधा

  • डोरंडा से मेन रोड से आने वाली निजी चार पहिया वाहन एवं बाइक सैनिक मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स
  • किशोरी यादव चौक से किशोरगंज पूजा पंडाल जाने वाली वाहन न्यू मार्केट टैंपो स्टैंड में पार्क होंगे
  • कांके रोड, बरियातू आदि से कचहरी चौक की ओर आने वाले वाहन जाकिर हुसैन पार्क में पार्क किए जाएंगे.
  • बरियातू से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आने वाली वाहन रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड में पार्क होंगे
  • अपर बाजार से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आने वाले वाहन जिला स्कूल परिसर में पार्क किए जाएंगे.

रांचीः राजधानी रांची में इस बार शारदीय नवरात्रि 2022 दुर्गा पूजा (Sharadiya Navratri 2022) को लेकर बेहद उत्साह है, एक दर्जन से ज्यादा भव्य पंडालों का निर्माण इस बार रांची में किया गया है, जिनमें माता दुर्गा की कलश स्थापना की गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन और भव्य पंडालों को देखने के लिए घरों से (Durga puja pandal Ranchi) निकलेंगे. रांची पुलिस भी आम लोगों को पंडाल भ्रमण में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए विशेष इंतजाम कर रही है. खासकर ट्रैफिक को लेकर बेहतरीन उपाय रांची में किए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आपको राजधानी के प्रमुख पूजा पंडालों तक आसानी से पहुंचना है तो आपके लिए पुलिस ने जो रूट मैप तैयार किया है, अगर आप उसका पालन करते हैं तो बेहद सुविधाजनक रूप से आप सभी पंडालों का भ्रमण कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि में खास है कन्या पूजा, डोरंडा जैप वन में इसकी अनोखी परंपरा

षष्ठी से ही बदल जाएगा ट्रैफिक रूटः दुर्गा पूजा और शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए शहर में वाहनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 1 अक्टूबर षष्ठी से 5 अक्टूबर विजयदशमी तक भारी वाहन परिवर्तित मार्ग से चलेंगे. सुबह आठ बजे से दूसरे दिन प्रात: चार बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. भारी वाहनों पर नियंत्रण रखने के लिए शहर के बाहर तेरह चेक नाके बनाए गए हैं. वहीं पूजा के दौरान निजी एवं यात्री वाहनों के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

देखें स्पेशल खबर

एसएसपी रांची कौशल किशोर के निर्देशानुसार पूजा के दौरान शहर में पांच स्थानों पर सैनिक मार्केट, न्यू मार्केट, जाकिर हुसैन पार्क, रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड, जिला स्कूल परिसर में अस्थायी पार्किंग की सुविधा होगी. वहीं शहर के प्रमुख 67 स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं.


निजी एवं यात्री वाहनों के परिचालन की इस प्रकार होगी व्यवस्था

  • सभी प्रकार के निजी वाहनों, ऑटो, ई रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक तक वर्जित रहेगा. ओवरव्रिज की ओर से मेन रोड आने वाले वाहन सैनिक मार्केट जीईएल चर्च कम्प्लेक्स तक ही आ सकेंगे.
  • सभी प्रकार के वाहन मिनीडोर, व्यावसायिक एवं यात्री वाहन धुर्वा, बिरसा चौक, डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहुबाजार, कांटाटोली चौक, लालपुर, होते हुए कचहरी चौक तक परिचालित होंगे. वापसी में ऐसे वाहन लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, बहुबाजार, सुजाता चौक तथा राजेंद्र चौक होते हुए धुर्वा तक जाएंगे.
  • पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा की ओर जाने वाली सभी छोटी गाड़ियाें का परिचालन मिनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक तक तथा वहां से हरमू चौक की ओर परिचालन होगा. हरमू की तरफ से किशोरगंज होकर रातू रोड की तरफ आने वाले चार पहिया वाहन किशोरगंज चौक से आगे पहाड़ी मंदिर मोड़ से मिनाक्षी सिनेमा मोड़ एवं रातू रोड होकर पिस्का मोड़ की ओर जाएंगे. हरमू बाईपास रोड से पिस्का मोड़ की ओर जाने वाले छोटी चार पहिया वाहन बीजेपी कार्यालय से पीपर टोली होते हुए पिस्का मोड़ की तरफ जाएंगे.
  • कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां सीसीएल भवन, दरंभगा हाउस मोड़ तक, लालपुर चौक से आने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक, बरियातू से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रेकर पड़ाव तक, लालपुर थाना की ओर से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आने वाली गाड़ियां मिशन चौक तक ही आ सकती हैं.
  • लालपुर से कोकर एवं कोकर से लालपुर की ओर आने जाने वाले चार पहिया वाहन सदर थाना होते हुए जाएंगे.
  • हरमू रोड से आने वाली गाड़ियां अरगोड़ा चौक से कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जा सकती हैं.
  • कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर चौक, रणधीर वर्मा चौक होकर करमटोली से बूटी मोड़ होते हुए गंतव्य तक जा सकती हैं.

इस मार्ग से चलेंगे भारी वाहन

  • पिस्का मोड़ होकर हजारीबाग रोड जाने वाली सभी बड़ी गाड़ियां तिलता चौक से रिंग रोड, लॉ यूनिवर्सिटी होकर हजारीबाग रोड की ओर जाएंगी. हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा रोड, पिस्का मोड़ जाने वाले वाहन रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी तिलता चौक हो कर जाएंगे. खूंटी की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ियां रिंग रोड होते हुए रामपुर, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे और उसी मार्ग से हजारीबाग रोड से खूंटी की ओर जाएंगे.
  • जमशेदपुर रोड से हजारीबाग रोड जाने वाले सभी वाहन नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, खेलागांव, बूटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड से आगे बढ़ेंगे. इसी प्रकार हजारीबाग रोड से जमशेदपुर जाने वाली सभी बड़े वाहन खेलगांव, टाटीसिल्वे,दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम होकर जाएंगे.
  • गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड से जमशेदपुर जाने वाले वाहन एवं जमशेदपुर रोड से गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड जाने वाले वाहन रिंग रोड होकर आवागमन करेंगे.

इन जगहों पर होगी पार्किंग की सुविधा

  • डोरंडा से मेन रोड से आने वाली निजी चार पहिया वाहन एवं बाइक सैनिक मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स
  • किशोरी यादव चौक से किशोरगंज पूजा पंडाल जाने वाली वाहन न्यू मार्केट टैंपो स्टैंड में पार्क होंगे
  • कांके रोड, बरियातू आदि से कचहरी चौक की ओर आने वाले वाहन जाकिर हुसैन पार्क में पार्क किए जाएंगे.
  • बरियातू से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आने वाली वाहन रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड में पार्क होंगे
  • अपर बाजार से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आने वाले वाहन जिला स्कूल परिसर में पार्क किए जाएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.