रांचीः राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही की वजह से बुधवार को शहर की यातायात व्यवस्था देर शाम तक अस्त-व्यस्त रही. राजधानी के सबसे प्रमुख मार्गों में से एक मेकॉन चौक से लेकर राजेंद्र चौक तक फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को लेकर बिना किसी प्लान के ही वन वे करना जाम की प्रमुख वजह बनी(jam in Ranchi due to one way without planning).
ये भी पढ़ेंः रांची में फ्लाईओवर निर्माण से सड़क जाम की समस्या, शहर के ट्रैफिक रूट में हुआ बदलाव
क्या है मामलाः रांची ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही की वजह से बुधवार को शहर की यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गयी. गौरतलब है कि राजधानी में राजेंद्र चौक वाले सड़क पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण का कार्य डोरंडा से शुरू किया गया है. बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग को बिना तैयारी और पूर्व सूचना के ही वन वे कर दिया. इससे डोरंडा इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. राजेंद्र चौक, कडरू फ्लाइओवर, हिनू इलाका, हाईकोर्ट मार्ग, डोरंडा बाजार आदि इलाके में हर तरफ जाम हो गया, वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस जाम में एम्बुलेंस, अधिवक्ता, सरकारी कर्मी के अलावा हाईकोर्ट के जजों की भी गाड़ियां फंस गईं. उन्हें घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा. इस कारण वे विलंब से न्यायालय और दफ्तर पहुंचे.
वन वे वाले मार्ग में भी भेज दिया विपरीत दिशा के वाहनों कोः जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस की टीम ने अचानक बुधवार की सुबह मेकॉन चौक से राजेंद्र चौक तक के मार्ग को वन वे कर दिया. इसी बीच राज्यपाल का जमशेदपुर जाने का कार्यक्रम भी निर्धारित था. राज्यपाल का काफिला सुबह साढ़े नौ बजे राजेंद्र चौक होते हुए गुजरा. इस वजह से काफिला गुजरने तक ट्रैफिक रोक दी गई थी. इसके बाद मेकॉन चौक से राजेंद्र चौक तो गाड़ियों को भेजा ही जा रहा था. वहीं कडरू फ्लाईओवर से आने वाले वाहनों को डोरंडा देवेंद्र मांझी चौक के पास डायवर्सन पर रोकने के बजाए पुलिस उसे मेकॉन चौक की तरफ भेजा जा रहा था. वहीं राजेंद्र चौक जाने से भी रोका नहीं जा रहा था. इसी वजह से मेकॉन चौक, राजेंद्र चौक, वन भवन मार्ग और कडरू फ्लाईओवर में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दूसरी तरफ सुजाता चौक से हिनू जाने वाले वाहनों को हाईकोर्ट और डोरंडा बाजार मार्ग में भेजा गया. इस मार्ग में अचानक वाहनों का लोड बढ़ने की वजह से यहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि शाम के बाद स्थिति सामान्य हो गयी.
मेकॉन से राजेंद्र चौक तक वन वे लागूः जाम की स्थिति से निपटने के लिए खुद प्रभारी ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम को मैदान में उतरना पड़ा. जिसके बाद ट्रैफिक की स्थिति सामान्य हुई. गुरुवार से फ्लाईओवर निर्माण को लेकर नई व्यवस्था लागू हो जाएगी. गुरुवार से मेकॉन चौक से राजेंद्र चौक तक के मार्ग को ट्रायल के तौर पर वन वे कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने निर्माण कार्य पूरा होने तक यह व्यवस्था लागू कर दी है. ट्रैफिक पुलिस अफसरों के अनुसार इस व्यवस्था में भविष्य में और भी बदलाव किया जाएगा.
बड़ी गाड़ियों पर लगेगी रोकः ट्रैफिक पुलिस के अनुसार बड़ी गाड़ियों के प्रवेश से डोरंडा इलाके में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. योजना बनायी गई है कि इस मार्ग में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी. बड़ी गाड़ियों को नामकुम में ही रोक दिया जाएगा. वहां से गाड़ियां रिंग रोड से गंतव्य की ओर भेजी जाएंगी.
वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग निर्धारितः सुजाता चौक से हिनू की ओर जाने वाले वाहनों को राजेंद्र चौक से हाईकोर्ट मार्ग होते हुए मेकॉन चौक से गंतव्य तक भेजा जाएगा. इसके अलावा इस मार्ग के वाहन डोरंडा बाजार होते हुए भी जा सकते हैं. कडरू फ्लाईओवर से आने वाले वाहनों को देवेंद्र मांझी चौक होते हुए राजेंद्र चौक भेजा जाएगा. वहां से अगर उन्हें हिनू जाना है तो राजेंद्र चौक से हाईकोर्ट होते हुए मेकॉन चौक से हिनू की ओर जाने दिया जाएगा. न्यायाधीशों और अन्य वीआईपी, जो कांके और हरमू इलाके में रहते हैं. उन्हें डीपीएस, सेटेलाइट कॉलोनी, मेकॉन से एजी मोड़ जाने से गंतव्य तक जाना होगा.