रांची: कोरोना काल में राज्य के सभी जलप्रपात को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. पर्यटकों का जलप्रपात में आना बंद कर दिया गया था, लेकिन पर्यटन विभाग ने पिछले दिनों सभी जलप्रपात को खोलने के आदेश जारी कर दिए है, जिसके बाद राजधानी से सटे दशम फॉल जलप्रपात में सैलानियों का आना धीरे-धीरे शुरू हो गया है. बरसात के मौसम में जलप्रपात में पानी की तेज धारा बह रही थी, जिसके कारण भी सैलानी नहीं पहुंच रहे थे.
इसे भी पढे़ं:- दुमकाः बासुकीनाथ धाम में स्पर्श पूजा प्रारंभ करने की मांग, पंडा पुरोहितों ने किया प्रदर्शन
अनलॉक-4 में पर्यटन स्थन खुलने के बाद से दशम फॉल हुंडरू सहित कई जलप्रपातों पर धीरे-धीरे अब सैलानी पहुंच रहे हैं और लुत्फ उठा रहे हैं. राजधानी से 40 किलोमीटर दूर दशम फॉल है. यहां झरने की ऊंचाई काफी ऊंची है और यह मनमोहक नजारा बरसात में और ही आकर्षण का केंद्र बन जाता है. दशम फॉल में हर साल सैकड़ों सैलानी पहुंचते थे, लेकिन इस बार कोरोना काल में पर्यटकों के आने की संख्या में बेहद कमी हुई है. जलप्रपात के आस पास कई छोटे कारोबारी रोजगार कर अपना पेट भरते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौर में उनके रोजगार पर काफी प्रभाव पड़ा है.