ETV Bharat / state

ये हैं दुनिया के सबसे जहरीले सांप, एक डंक के जहर से जा सकती है 100 लोगों की जान - दुनिया के सबसे खतरनाक सांप

विश्व सांप दिवस पर ईटीवी भारत की टीम ने दुनिया के दस सबसे जहरीले सांपों पर रिपोर्ट तैयार की है. इसमें पढ़िये कि दुनिया के दस जहरीले सांप कौन हैं और सभी का जहर कितना खतरनाक है.

top ten poisonous snake in the world
दुनिया के 10 जहरीले सांप
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 4:01 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 7:01 PM IST

रांची: जिस तरह हर साल पर्यावरण बचाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस, जल के लिए विश्व जल दिवस मनाया जाता है, ठीक उसी तरह हर साल 16 जुलाई को विश्व सांप दिवस मनाया जाता है. सांप दिवस मनाने की शुरूआत 1967 में अमेरिका के टेक्सास से हुई थी. सांपों को लेकर लोगों को कई तरह के भ्रम थे. सांपों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए इसकी पहल की गई. धीरे-धीरे लोग सांपों के बारे में जानने लगे. विश्व सांप दिवस के मौके पर हम आपको दुनिया के 10 सबसे खतरनाक सांपों के बारे में बता रहे हैं.

ईटीवी भारत ने विश्व सांप दिवस के अवसर पर कुछ सर्प विशेषज्ञों से बात की. झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली स्नैक कैचर रजनी और छत्तीसगढ़ के एक्सपर्ट साजिद खान ने बताया कि दुनियाभर में करीब साढ़े तीन हजार प्रजाति के सांप पाए जाते हैं लेकिन ये सभी जहरीले नहीं होते हैं.

1. इनलैंड ताइपान(Inland Taipan Snake)

इनलैंड ताइपान दुनिया का सबसे जहरीला सांप है और यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. इसके डंक में इतना जहर होता है कि एक डंक से 100 इंसान और ढाई लाख चूहे मर सकते हैं. यह एक बार में 100 मिलीग्राम तक जहर छोड़ सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक यह भारतीय कोबरा से 50 गुना ज्यादा और रैटल स्नेक से 800 गुना ज्यादा जहरीला होता है. यह सांप एक घोड़े को काट ले तो 5 मिनट के अंदर उसकी मौत हो जाती है. किसी आदमी को काट ले और उसे तुरंत इलाज नहीं मिला तो 20 मिनट के अंदर इंसान की मौत हो जाती है.

top ten poisonous snake in the world
इनलैंड ताइपान

इनलैंड ताइपान में जो जहर पाया जाता है उसे न्यूरोटॉक्सिन(Neurotoxin) कहते हैं. इसका जहर इंसानों में इंजेक्ट होते ही नर्वस सिस्टम पर असर डालता है. न्यूरोटॉक्सिन शरीर के न्यूरोट्रांसमीटर को ब्रेक कर देता है. न्यूरोट्रांसमीटर ब्रेक करने का मतलब यह कि शरीर को काम करने का सिग्नल नहीं मिलता. शरीर कोई काम नहीं करेगा तो स्वभाविक है कि इंसान की मौत हो जाएगी. चूंकि न्यूरोटॉक्सिन कई सांपों में पाया जाता है लेकिन यह जहर की क्षमता पर निर्भर है वह कितनी तेजी से न्यूरोट्रांसमीटर ब्रेक करता है.

2. बेलचर सी-स्नेक (Belcher Sea Snake)

बेलचर सी-स्नेक समुद्री सांप है. यह हिंद और प्रशांत महासागर में पाया जाता है. यह इंसानों के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं है क्योंकि इस सांप के काटने की घटना शायद ही कभी होती है. लेकिन, इस सांप का जहर काफी खतरनाक है और यह एक बार में 100 आदमी को मारने की क्षमता रखता है.

दूसरे सांपों की तुलना में इस सांप का जहर थोड़ा दूसरे तरीके से असर करता है. इसका जहर 20 मिनट से लेकर 8 घंटे तक में अपना असर दिखाता है. इसके जहर से मांसपेशियों में दर्द शुरू हो जाता है. इंसान को कमजोरी होने लगती है और जीभ का रंग बदलने लगता है. इंसान तड़पने लगता है और तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो जाती है.

3. ईस्टर्न ब्राउन स्नेक (Eastern Brown Snake)

यह सांप पूर्वी और मध्य ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. इसके बार में यह कहा जाता है कि इसका मूवमेंट काफी तेज और आक्रामक होता है. यह एक बार में इतना जहर निकालता है कि 100 से ज्यादा आदमी या ढाई लाख से ज्यादा चूहे की मौत हो सकती है. इसके बारे में यह भी कहा जाता है कि इस सांप के काटने के बाद ज्यादा दर्द नहीं होता. ये ऑस्ट्रेलिया का सबसे जहरीला सांप है और कई बार यह घर में भी घुस आता है. ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा मौत इस सांप के काटने से होती है.

4. ब्लू करैत (Blue Karait)

यह करैत की एक प्रजाति है. वैसे तो सभी करैत जहरीला होता है, लेकिन इसमें ब्लू करैत सबसे ज्यादा जहरीला है. ब्लू करैत सिर्फ एशिया में पाया जाता है. करैत की कई प्रजाति झारखंड में भी पाई जाती है. इसमें प्रमुख है कॉमन करैत और बैंडेड करैत. जमशेदपुर की स्नेक केचर रजनी बताती हैं कि करैत ज्यादातर रात में ही बाहर निकलता है.

top ten poisonous snake in the world
करैत

करैत को इंसानों के शरीर की गर्मी बहुत पसंद है. गांवों में जो लोग जमीन पर सोते हैं, यह सांप उनसे लिपट जाता है. जब इंसान कोई मूवमेंट करता है तो इसे खतरा महसूस होता है और यह काट लेता है. इस सांप को साइलेंट किलर भी कहा जाता है क्योंकि इसके काटने पर कई बार इंसान को पता भी नहीं चलता और सोने के दौरान ही उसकी मौत हो जाती है. करैत के मामले में ज्यादातर कॉमन करैत के काटने की घटनाएं ही होती है. बैंडेड करैत इससे ज्यादा खतरनाक है. ब्लू करैत कोबरा से 16 गुना ज्यादा जहरीला होता है. भारत में करैत के काटने के मामले में 70-80% लोगों की मौत हो जाती है. इसमें भी इनलैंड ताइपान की तरह न्यूरोटॉक्सिन(Neurotoxin) होता है जो नर्वस सिस्टम ब्रेक कर देता है.

5. ताइपान सांप (Taipan Snake)

ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला ताइपान स्नेक सबसे जहरीले सांपों में से एक है. यह औसतन 5.5 से लेकर 6 फीट तक लंबा होता है. कुछ सांप तो 10 फीट तक भी लंबे होते हैं. यह एक बार में जितना जहर छोड़ता है उससे 10 आदमी या 50 हजार चूहे एक बार में मर सकते हैं. यह फिलिपिन कोबरा से 50 गुना ज्यादा जहरीला होता है. समय पर इलाज नहीं मिला तो 45 मिनट के अंदर जान चली जाती है. इसके काटने के बाद लगातार खून बहता रहता है और इससे इंसान की मौत हो जाती है. इसमें भी इनलैंड ताइपान की तरह न्यूरोटॉक्सिन(Neurotoxin) होता है.

6. ब्लैक माम्बा (Black Mamba)

ब्लैक माम्बा अफ्रीका महादेश में पाया जाने वाला सबसे जहरीला सांप है. यह एक बार में इतना जहर छोड़ता है कि 25 आदमी की जान जा सकती है. यह सबसे तेज भागने वाला सांप है. इसके तेज चलने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह 9 से 12 घंटे प्रति माइल भाग सकता है. यह सांप एक बार में छोटे-छोटे 12 शिकार को अपने मुंह में दबा सकता है और इलाज नहीं मिलने पर किसी शख्स की 20 मिनट के अंदर जान जा सकती है.

top ten poisonous snake in the world
ब्लैक माम्बा

इनलैंड ताइपान और करैत की तरह ब्लैक माम्बा में न्यूरोटॉक्सिन(Neurotoxin) होता है. इसके साथ ही इसमें कार्डियोटॉक्सिन (Cardiotoxin) भी होता है. इसका जहर सीधे ह्रदय पर अटैक करता है. ब्लड पंप नहीं करता है जिससे इंसान की मौत हो जाती है.

7. टाइगर स्नेक(Tiger Snake)

टाइगर स्नेक ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. इसके बारे में विशेषज्ञ यह बताते हैं कि ये सांप करीब 10 मिलियन साल से वहां रह रहे हैं. इस सांप के बारे में यह कहा जाता है कि यह बहुत ज्यादा आक्रामक नहीं होता है. अगर कोई छेड़ता है तभी यह अपने बचाव में हमला करता है. एक रिसर्च के अनुसार इस सांप के काटने पर 45% लोग समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मर जाते हैं.

टाइगर स्नेक में न्यूरोटॉक्सिन(Neurotoxin) और मायोटॉक्सिन(Myotoxin) पाया जाता है. इसका असर ह्रदय पर होता है और यह धमनियों को ब्लॉक कर देता है. खून का संचार नहीं होने के कारण इंसान की मौत हो जाती है. इस सांप के काटने के 30 मिनट के अंदर इलाज नहीं मिला तो इंसान दम तोड़ देता है.

8. फिलीपीन कोबरा (Philippine cobra)

फिलीपीन कोबरा फिलीपींस के उत्तरी क्षेत्र में पाया जाता है. इसे फिलीपीन स्पिटिंग कोबरा(Philippine spitting cobra) भी कहा जाता है. स्पिटिंग मतलब थूकना. कुछ ही सांप अपना जहर बाहर फेंक सकते हैं. यह उनमें से एक है. यह सभी कोबरा से सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. जब यह काटता है तब अपने शिकार पर काटा हुआ निशान छोड़ देता है. 30 मिनट के अंदर अगर इलाज नहीं मिला तो इंसान की मौत हो जाती है.

फिलीपीन कोबरा के बारे में यह कहा जाता है कि अगर कोई इंसान उसके पास से गुजर रहा है और इसे जरा भी खतरा हुआ तो यह अपना जहर फेंक देता है. इसके जहर से इंसान की आंखों पर तुरंत असर होता है. यह 9.8 फीट तक अपना जहर फेंक सकता है.

9. वाइपर्स (Vipers)

वाइपर्स की कई प्रजाति भारत में भी पाई जाती है. इस प्रजाति का सबसे ज्यादा खतरनाक सांप ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. यह सिर्फ 1.3 सेकेंड में अपने शिकार पर हमला कर सकता है. इसका हमला इतना तेज होता है कि दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर भी अगर सामने रहे तो वह बच नहीं सकता. ऑस्ट्रेलिया में सांपों से इंसान के मरने की सबसे ज्यादा घटनाएं इसी सांप के कारण होती है. वाइपर का जहर हेमोटॉक्सिन (Hemotoxins) होता है. इस सांप का जहर शरीर के अंदर प्रवेश करते ही नसें फटने लगती है. शरीर के अंदर ही रक्त श्राव शुरू हो जाता है और धीरे-धीरे शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं. शरीर में खून के थक्के बनते हैं और हार्ट अटैक से व्यक्ति की मौत हो जाती है.

top ten poisonous snake in the world
रसल वाइपर

झारखंड में मुख्य रूप से इसकी तीन प्रजाति अब तक पाई गई है- सॉ स्केल्ड वाइपर (Saw Scaled Viper), बम्बू पिट वाइपर(Bamboo Pit Viper), रसेल वाइपर(Russell Viper). वाइपर प्रजाति के सभी सांप अजगर की तरह आकार में बड़े होते हैं.

10. रैटलस्नेक (Rattlesnake)

रैटलस्नेक अमेरिका और अर्जेंटीना में मुख्य रूप से पाया जाता है. इस सांप की एक खासियत है कि यह पूंछ से अजीब तरह की आवाज निकलता है, जो 65 मीटर दूर तक सुनी जा सकती है. रैटलस्नेक के बारे में विशेषज्ञ बताते हैं कि यह आम तौर पर इंसानों पर हमला नहीं करता है.

रैटलस्नेक में जो जहर पाया जाता है उसे हेमोटॉक्सीन(Hemotoxin) कहते हैं. रैटलस्नेक के जहर के कारण शरीर में खून जमने लगता है और रक्त का संचार धीमा हो जाता है. शरीर के कई अंग काम करना बंद कर देते हैं और इंसान की मौत हो जाती है. अगर एंटी वेनम सही समय पर मिल गया तो बचने की संभावना 96% तक होती है.

रांची: जिस तरह हर साल पर्यावरण बचाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस, जल के लिए विश्व जल दिवस मनाया जाता है, ठीक उसी तरह हर साल 16 जुलाई को विश्व सांप दिवस मनाया जाता है. सांप दिवस मनाने की शुरूआत 1967 में अमेरिका के टेक्सास से हुई थी. सांपों को लेकर लोगों को कई तरह के भ्रम थे. सांपों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए इसकी पहल की गई. धीरे-धीरे लोग सांपों के बारे में जानने लगे. विश्व सांप दिवस के मौके पर हम आपको दुनिया के 10 सबसे खतरनाक सांपों के बारे में बता रहे हैं.

ईटीवी भारत ने विश्व सांप दिवस के अवसर पर कुछ सर्प विशेषज्ञों से बात की. झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली स्नैक कैचर रजनी और छत्तीसगढ़ के एक्सपर्ट साजिद खान ने बताया कि दुनियाभर में करीब साढ़े तीन हजार प्रजाति के सांप पाए जाते हैं लेकिन ये सभी जहरीले नहीं होते हैं.

1. इनलैंड ताइपान(Inland Taipan Snake)

इनलैंड ताइपान दुनिया का सबसे जहरीला सांप है और यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. इसके डंक में इतना जहर होता है कि एक डंक से 100 इंसान और ढाई लाख चूहे मर सकते हैं. यह एक बार में 100 मिलीग्राम तक जहर छोड़ सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक यह भारतीय कोबरा से 50 गुना ज्यादा और रैटल स्नेक से 800 गुना ज्यादा जहरीला होता है. यह सांप एक घोड़े को काट ले तो 5 मिनट के अंदर उसकी मौत हो जाती है. किसी आदमी को काट ले और उसे तुरंत इलाज नहीं मिला तो 20 मिनट के अंदर इंसान की मौत हो जाती है.

top ten poisonous snake in the world
इनलैंड ताइपान

इनलैंड ताइपान में जो जहर पाया जाता है उसे न्यूरोटॉक्सिन(Neurotoxin) कहते हैं. इसका जहर इंसानों में इंजेक्ट होते ही नर्वस सिस्टम पर असर डालता है. न्यूरोटॉक्सिन शरीर के न्यूरोट्रांसमीटर को ब्रेक कर देता है. न्यूरोट्रांसमीटर ब्रेक करने का मतलब यह कि शरीर को काम करने का सिग्नल नहीं मिलता. शरीर कोई काम नहीं करेगा तो स्वभाविक है कि इंसान की मौत हो जाएगी. चूंकि न्यूरोटॉक्सिन कई सांपों में पाया जाता है लेकिन यह जहर की क्षमता पर निर्भर है वह कितनी तेजी से न्यूरोट्रांसमीटर ब्रेक करता है.

2. बेलचर सी-स्नेक (Belcher Sea Snake)

बेलचर सी-स्नेक समुद्री सांप है. यह हिंद और प्रशांत महासागर में पाया जाता है. यह इंसानों के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं है क्योंकि इस सांप के काटने की घटना शायद ही कभी होती है. लेकिन, इस सांप का जहर काफी खतरनाक है और यह एक बार में 100 आदमी को मारने की क्षमता रखता है.

दूसरे सांपों की तुलना में इस सांप का जहर थोड़ा दूसरे तरीके से असर करता है. इसका जहर 20 मिनट से लेकर 8 घंटे तक में अपना असर दिखाता है. इसके जहर से मांसपेशियों में दर्द शुरू हो जाता है. इंसान को कमजोरी होने लगती है और जीभ का रंग बदलने लगता है. इंसान तड़पने लगता है और तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो जाती है.

3. ईस्टर्न ब्राउन स्नेक (Eastern Brown Snake)

यह सांप पूर्वी और मध्य ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. इसके बार में यह कहा जाता है कि इसका मूवमेंट काफी तेज और आक्रामक होता है. यह एक बार में इतना जहर निकालता है कि 100 से ज्यादा आदमी या ढाई लाख से ज्यादा चूहे की मौत हो सकती है. इसके बारे में यह भी कहा जाता है कि इस सांप के काटने के बाद ज्यादा दर्द नहीं होता. ये ऑस्ट्रेलिया का सबसे जहरीला सांप है और कई बार यह घर में भी घुस आता है. ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा मौत इस सांप के काटने से होती है.

4. ब्लू करैत (Blue Karait)

यह करैत की एक प्रजाति है. वैसे तो सभी करैत जहरीला होता है, लेकिन इसमें ब्लू करैत सबसे ज्यादा जहरीला है. ब्लू करैत सिर्फ एशिया में पाया जाता है. करैत की कई प्रजाति झारखंड में भी पाई जाती है. इसमें प्रमुख है कॉमन करैत और बैंडेड करैत. जमशेदपुर की स्नेक केचर रजनी बताती हैं कि करैत ज्यादातर रात में ही बाहर निकलता है.

top ten poisonous snake in the world
करैत

करैत को इंसानों के शरीर की गर्मी बहुत पसंद है. गांवों में जो लोग जमीन पर सोते हैं, यह सांप उनसे लिपट जाता है. जब इंसान कोई मूवमेंट करता है तो इसे खतरा महसूस होता है और यह काट लेता है. इस सांप को साइलेंट किलर भी कहा जाता है क्योंकि इसके काटने पर कई बार इंसान को पता भी नहीं चलता और सोने के दौरान ही उसकी मौत हो जाती है. करैत के मामले में ज्यादातर कॉमन करैत के काटने की घटनाएं ही होती है. बैंडेड करैत इससे ज्यादा खतरनाक है. ब्लू करैत कोबरा से 16 गुना ज्यादा जहरीला होता है. भारत में करैत के काटने के मामले में 70-80% लोगों की मौत हो जाती है. इसमें भी इनलैंड ताइपान की तरह न्यूरोटॉक्सिन(Neurotoxin) होता है जो नर्वस सिस्टम ब्रेक कर देता है.

5. ताइपान सांप (Taipan Snake)

ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला ताइपान स्नेक सबसे जहरीले सांपों में से एक है. यह औसतन 5.5 से लेकर 6 फीट तक लंबा होता है. कुछ सांप तो 10 फीट तक भी लंबे होते हैं. यह एक बार में जितना जहर छोड़ता है उससे 10 आदमी या 50 हजार चूहे एक बार में मर सकते हैं. यह फिलिपिन कोबरा से 50 गुना ज्यादा जहरीला होता है. समय पर इलाज नहीं मिला तो 45 मिनट के अंदर जान चली जाती है. इसके काटने के बाद लगातार खून बहता रहता है और इससे इंसान की मौत हो जाती है. इसमें भी इनलैंड ताइपान की तरह न्यूरोटॉक्सिन(Neurotoxin) होता है.

6. ब्लैक माम्बा (Black Mamba)

ब्लैक माम्बा अफ्रीका महादेश में पाया जाने वाला सबसे जहरीला सांप है. यह एक बार में इतना जहर छोड़ता है कि 25 आदमी की जान जा सकती है. यह सबसे तेज भागने वाला सांप है. इसके तेज चलने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह 9 से 12 घंटे प्रति माइल भाग सकता है. यह सांप एक बार में छोटे-छोटे 12 शिकार को अपने मुंह में दबा सकता है और इलाज नहीं मिलने पर किसी शख्स की 20 मिनट के अंदर जान जा सकती है.

top ten poisonous snake in the world
ब्लैक माम्बा

इनलैंड ताइपान और करैत की तरह ब्लैक माम्बा में न्यूरोटॉक्सिन(Neurotoxin) होता है. इसके साथ ही इसमें कार्डियोटॉक्सिन (Cardiotoxin) भी होता है. इसका जहर सीधे ह्रदय पर अटैक करता है. ब्लड पंप नहीं करता है जिससे इंसान की मौत हो जाती है.

7. टाइगर स्नेक(Tiger Snake)

टाइगर स्नेक ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. इसके बारे में विशेषज्ञ यह बताते हैं कि ये सांप करीब 10 मिलियन साल से वहां रह रहे हैं. इस सांप के बारे में यह कहा जाता है कि यह बहुत ज्यादा आक्रामक नहीं होता है. अगर कोई छेड़ता है तभी यह अपने बचाव में हमला करता है. एक रिसर्च के अनुसार इस सांप के काटने पर 45% लोग समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मर जाते हैं.

टाइगर स्नेक में न्यूरोटॉक्सिन(Neurotoxin) और मायोटॉक्सिन(Myotoxin) पाया जाता है. इसका असर ह्रदय पर होता है और यह धमनियों को ब्लॉक कर देता है. खून का संचार नहीं होने के कारण इंसान की मौत हो जाती है. इस सांप के काटने के 30 मिनट के अंदर इलाज नहीं मिला तो इंसान दम तोड़ देता है.

8. फिलीपीन कोबरा (Philippine cobra)

फिलीपीन कोबरा फिलीपींस के उत्तरी क्षेत्र में पाया जाता है. इसे फिलीपीन स्पिटिंग कोबरा(Philippine spitting cobra) भी कहा जाता है. स्पिटिंग मतलब थूकना. कुछ ही सांप अपना जहर बाहर फेंक सकते हैं. यह उनमें से एक है. यह सभी कोबरा से सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. जब यह काटता है तब अपने शिकार पर काटा हुआ निशान छोड़ देता है. 30 मिनट के अंदर अगर इलाज नहीं मिला तो इंसान की मौत हो जाती है.

फिलीपीन कोबरा के बारे में यह कहा जाता है कि अगर कोई इंसान उसके पास से गुजर रहा है और इसे जरा भी खतरा हुआ तो यह अपना जहर फेंक देता है. इसके जहर से इंसान की आंखों पर तुरंत असर होता है. यह 9.8 फीट तक अपना जहर फेंक सकता है.

9. वाइपर्स (Vipers)

वाइपर्स की कई प्रजाति भारत में भी पाई जाती है. इस प्रजाति का सबसे ज्यादा खतरनाक सांप ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. यह सिर्फ 1.3 सेकेंड में अपने शिकार पर हमला कर सकता है. इसका हमला इतना तेज होता है कि दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर भी अगर सामने रहे तो वह बच नहीं सकता. ऑस्ट्रेलिया में सांपों से इंसान के मरने की सबसे ज्यादा घटनाएं इसी सांप के कारण होती है. वाइपर का जहर हेमोटॉक्सिन (Hemotoxins) होता है. इस सांप का जहर शरीर के अंदर प्रवेश करते ही नसें फटने लगती है. शरीर के अंदर ही रक्त श्राव शुरू हो जाता है और धीरे-धीरे शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं. शरीर में खून के थक्के बनते हैं और हार्ट अटैक से व्यक्ति की मौत हो जाती है.

top ten poisonous snake in the world
रसल वाइपर

झारखंड में मुख्य रूप से इसकी तीन प्रजाति अब तक पाई गई है- सॉ स्केल्ड वाइपर (Saw Scaled Viper), बम्बू पिट वाइपर(Bamboo Pit Viper), रसेल वाइपर(Russell Viper). वाइपर प्रजाति के सभी सांप अजगर की तरह आकार में बड़े होते हैं.

10. रैटलस्नेक (Rattlesnake)

रैटलस्नेक अमेरिका और अर्जेंटीना में मुख्य रूप से पाया जाता है. इस सांप की एक खासियत है कि यह पूंछ से अजीब तरह की आवाज निकलता है, जो 65 मीटर दूर तक सुनी जा सकती है. रैटलस्नेक के बारे में विशेषज्ञ बताते हैं कि यह आम तौर पर इंसानों पर हमला नहीं करता है.

रैटलस्नेक में जो जहर पाया जाता है उसे हेमोटॉक्सीन(Hemotoxin) कहते हैं. रैटलस्नेक के जहर के कारण शरीर में खून जमने लगता है और रक्त का संचार धीमा हो जाता है. शरीर के कई अंग काम करना बंद कर देते हैं और इंसान की मौत हो जाती है. अगर एंटी वेनम सही समय पर मिल गया तो बचने की संभावना 96% तक होती है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.