ETV Bharat / state

Top10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - गिरिडीह में मधुमक्खियों के काटने से मौत

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...BEE ATTACK: गिरिडीह में मधुमक्खियों के काटने से दो भाइयों की मौत, चार रिश्तेदार जख्मी, निजी क्षेत्र में 75% आरक्षण, 40 हजार तक की नौकरी में मिलेगा लाभ, प्रवर समिति ने पेश की रिपोर्ट, corona update : 24 घंटे में 38 हजार नए केस दर्ज, 369 लोगों की मौत, जामताड़ा में भाजपा ने चला संथाली कार्ड, दीपक प्रकाश बोले-संथाली बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष स्वीकार नहीं कर रही सरकार. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10 @11AM.

TOP TEN OF JHARKHAND
टॉप टेन
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Sep 8, 2021, 12:00 PM IST

  • BEE ATTACK: गिरिडीह में मधुमक्खियों के काटने से दो भाइयों की मौत, चार रिश्तेदार जख्मी

गावां प्रखंड में नीमाडीह पंचायत के बघजंत में मधुमक्खियों के काटने से दो बच्चों की मौत हो गई है. दोनों सगे भाई थे. वहीं इस घटना में बच्चों को बचाने पहुंचे चार अन्य लोग भी मधुमक्खियों के काटने से जख्मी हो गए. घटना मंगलवार देर शाम की है, बुधवार सुबह उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी दोनों ने दम तोड़ दिया.

  • निजी क्षेत्र में 75% आरक्षण, 40 हजार तक की नौकरी में मिलेगा लाभ, प्रवर समिति ने पेश की रिपोर्ट

झारखंड में निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय को 75% आरक्षण देने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की तरफ झारखंड सरकार ने एक और कदम बढ़ा दिया है. निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन विधेयक 2021 पर विधानसभा की प्रवर समिति ने अपनी रिपोर्ट सदन पटल पर रख दी है.

  • corona update : 24 घंटे में 38 हजार नए केस दर्ज, 369 लोगों की मौत

देश में कोरोना मामलों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,875 नए कोरोना केस सामने आए. वहीं इससे एक दिन पहले 31,222 केस आए थे.

  • जामताड़ा में भाजपा ने चला संथाली कार्ड, दीपक प्रकाश बोले-संथाली बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष स्वीकार नहीं कर रही सरकार

सात दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जामताड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमले किए. यहां मीडिया से रूबरू सांसद दीपक प्रकाश ने संथाली कार्ड चला. कहा कि-संथाल हित का दावा करने वाले राजनीतिक दलों की सरकार एक संथाली और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष तक स्वीकार नहीं कर रही है.

  • स्पीकर ने कहा- पूजा के लिए अलग से नहीं मिलेगा कमरा, सीएम बोले- विपक्ष है मुद्दा विहीन, बाबूलाल ने उठाए गंभीर सवाल

झारखंड विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच मंगलवार को 4684.92 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पास हो गया है. भोजनावकाश के बाद दोपहर 2 बजे सदन की शुरू हुई कार्यवाही के दौरान सदन एक बार फिर बीजेपी विधायकों के हंगामे के कारण गरमाया रहा.

  • कुख्यात चंदन सोनार लाया गया रांची, झारखंड से प. बंगाल और गुजरात तक के अपहरण केस में नाम

कुख्यात अपहर्ता चंदन सोनार को मंगलवार को अपहरण के एक मामले में गवाही देने के लिए खेलगांव के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार लाया गया. उसे पश्चिम बंगाल की पुलिस आसनसोल जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार रांची ले आई. चंदन सोनार बेहद शातिर अपराधी है.

  • थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को रोजाना मिलेगा टास्क, हर सप्ताह होगी परफॉर्मेंस की समीक्षा

राजधानी रांची के पुलिस थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के काम की अब साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी. काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर समीक्षा के बाद कार्रवाई भी की जाएगी. राजधानी के थानों में लंबित कांडों का अनुसंधान तय समय पर पूरा नहीं हो पाने की वजह से यह निर्णय लिया गया है.

  • अक्षय कुमार की मां का निधन, एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- असहनीय है ये दर्द

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार सुबह लंबी बीमारी के चलते मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में निधन हो गया. इस दुखद खबर की जानकारी अक्षय ने ट्वीट कर दी है. गौरतलब है कि अक्षय की मां अरुणा भाटिया लंबे समय से बीमार चल रही थीं और आईसीयू में भर्ती थीं.

  • नमाज कक्ष पर बीजेपी का विधानसभा घेराव आज, पूर्व सीएम रघुवर दास होंगे शामिल

झरखंड विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटन का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी की ओर से सदन से लेकर सड़क तक में आंदोलन किया जा रहा है. आज बीजेपी की ओर से विधानसभा का घेराव करने किया जाएगा.पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे, जो पहला मौका होगा जब राज्य का कोई पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा का घेराव करने पहुंचेगा.

  • झारखंड में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत, क्या अब सीएम हेमंत सोरेन माफी मांगेंगे?

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. तीसरे दिन भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी के सवाल का सरकार की तरफ से जवाब दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया है कि 4 सितंबर तक झारखंड में कोरोना के प्रथम और द्वितीय वेव के दौरान 5132 लोगों की मृत्यु हुई है, लेकिन इनमें से किसी की भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है.

  • BEE ATTACK: गिरिडीह में मधुमक्खियों के काटने से दो भाइयों की मौत, चार रिश्तेदार जख्मी

गावां प्रखंड में नीमाडीह पंचायत के बघजंत में मधुमक्खियों के काटने से दो बच्चों की मौत हो गई है. दोनों सगे भाई थे. वहीं इस घटना में बच्चों को बचाने पहुंचे चार अन्य लोग भी मधुमक्खियों के काटने से जख्मी हो गए. घटना मंगलवार देर शाम की है, बुधवार सुबह उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी दोनों ने दम तोड़ दिया.

  • निजी क्षेत्र में 75% आरक्षण, 40 हजार तक की नौकरी में मिलेगा लाभ, प्रवर समिति ने पेश की रिपोर्ट

झारखंड में निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय को 75% आरक्षण देने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की तरफ झारखंड सरकार ने एक और कदम बढ़ा दिया है. निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन विधेयक 2021 पर विधानसभा की प्रवर समिति ने अपनी रिपोर्ट सदन पटल पर रख दी है.

  • corona update : 24 घंटे में 38 हजार नए केस दर्ज, 369 लोगों की मौत

देश में कोरोना मामलों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,875 नए कोरोना केस सामने आए. वहीं इससे एक दिन पहले 31,222 केस आए थे.

  • जामताड़ा में भाजपा ने चला संथाली कार्ड, दीपक प्रकाश बोले-संथाली बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष स्वीकार नहीं कर रही सरकार

सात दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जामताड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमले किए. यहां मीडिया से रूबरू सांसद दीपक प्रकाश ने संथाली कार्ड चला. कहा कि-संथाल हित का दावा करने वाले राजनीतिक दलों की सरकार एक संथाली और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष तक स्वीकार नहीं कर रही है.

  • स्पीकर ने कहा- पूजा के लिए अलग से नहीं मिलेगा कमरा, सीएम बोले- विपक्ष है मुद्दा विहीन, बाबूलाल ने उठाए गंभीर सवाल

झारखंड विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच मंगलवार को 4684.92 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पास हो गया है. भोजनावकाश के बाद दोपहर 2 बजे सदन की शुरू हुई कार्यवाही के दौरान सदन एक बार फिर बीजेपी विधायकों के हंगामे के कारण गरमाया रहा.

  • कुख्यात चंदन सोनार लाया गया रांची, झारखंड से प. बंगाल और गुजरात तक के अपहरण केस में नाम

कुख्यात अपहर्ता चंदन सोनार को मंगलवार को अपहरण के एक मामले में गवाही देने के लिए खेलगांव के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार लाया गया. उसे पश्चिम बंगाल की पुलिस आसनसोल जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार रांची ले आई. चंदन सोनार बेहद शातिर अपराधी है.

  • थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को रोजाना मिलेगा टास्क, हर सप्ताह होगी परफॉर्मेंस की समीक्षा

राजधानी रांची के पुलिस थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के काम की अब साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी. काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर समीक्षा के बाद कार्रवाई भी की जाएगी. राजधानी के थानों में लंबित कांडों का अनुसंधान तय समय पर पूरा नहीं हो पाने की वजह से यह निर्णय लिया गया है.

  • अक्षय कुमार की मां का निधन, एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- असहनीय है ये दर्द

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार सुबह लंबी बीमारी के चलते मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में निधन हो गया. इस दुखद खबर की जानकारी अक्षय ने ट्वीट कर दी है. गौरतलब है कि अक्षय की मां अरुणा भाटिया लंबे समय से बीमार चल रही थीं और आईसीयू में भर्ती थीं.

  • नमाज कक्ष पर बीजेपी का विधानसभा घेराव आज, पूर्व सीएम रघुवर दास होंगे शामिल

झरखंड विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटन का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी की ओर से सदन से लेकर सड़क तक में आंदोलन किया जा रहा है. आज बीजेपी की ओर से विधानसभा का घेराव करने किया जाएगा.पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे, जो पहला मौका होगा जब राज्य का कोई पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा का घेराव करने पहुंचेगा.

  • झारखंड में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत, क्या अब सीएम हेमंत सोरेन माफी मांगेंगे?

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. तीसरे दिन भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी के सवाल का सरकार की तरफ से जवाब दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया है कि 4 सितंबर तक झारखंड में कोरोना के प्रथम और द्वितीय वेव के दौरान 5132 लोगों की मृत्यु हुई है, लेकिन इनमें से किसी की भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है.

Last Updated : Sep 8, 2021, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.