मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन आज
26 अक्टूबर सोमवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. प्रतिमाओं के विसर्जन का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 29 मिनट से सुबह 8 बजकर 43 मिनट तक है. प्रतिमाओं के विसर्जन की अवधि महज 2 घंटे 14 मिनट है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में करेंगे चुनाव प्रचार
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को बिहार में दो जगहों पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वो दोपहर 12 बजे औरंगाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 3.55 बजे पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन
कोरोना संकट के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है और आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. प्रचार का अंतिम दिन होने की वजह से राज्य में आज कई बड़ी चुनावी रैलियां प्रस्तावित हैं.
रांची में आज बंद रहेगी शराब की सभी दुकानें
रांची जिला प्रशासन ने सोमवार यानी विजयदशमी के दिन को ड्राई डे घोषित किया है. इस दिन राजधानी की शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. अगर कोई अवैध तरीके से शराब की बिक्री करता है तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आज से 48 घंटे तक कोडरमा में शराब की दुकानें बंद
कोडरमा में आज से 48 घंटे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. खासकर कोडरमा जिले से सटे बिहार के गया और नवादा जिले में 28 अक्टूबर को चुनाव होना है. इसे लेकर शराब की दुकानें बंद की गई हैं.
मानगो बस स्टैंड के बंदोबस्त के लिए आज से मिलेंगे फार्म
2 नवंबर को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति मानगो के जेपी सेतु बस स्टैंड, पार्किंग स्थलों के लिए बंदोबस्त किया जाएगा. एक साल के लिए होने वाली इस बंदोबस्ती के लिए प्रपत्र आज और कल जेएनएसी कार्यालय में मिलेंगे.
सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा-पंजाब के पराली मामले पर सुनवाई
दशहरे की छुट्टियों के बाद आज खुलेगा सुप्रीम कोर्ट. पहले ही दिन न्यायालय कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई करेगा. इनमें मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका और पराली जलाने को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार को निर्देश देने की अपील करने वाली याचिकाएं शामिल हैं.
भोपाल में आज भी दशहरे का अवकाश
मध्यप्रदेश में विजयदशमी पर सोमवार को बैंक और वित्तीय संस्थानों में अवकाश रहेगा. शासन ने इसके आदेश शनिवार देर शाम जारी कर दिए. इससे पहले मुख्यमंत्री ने 26 अक्टूबर को शासकीय अवकाश की घोषणा की थी.
आज से चलेगी जबलपुर-नागपुर अमरावती एक्सप्रेस
जबलपुर से नागपुर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है. 7 महीने से बंद अमरावती एक्सप्रेस को रेलवे आज से फिर चलाने जा रहा है. ट्रेन के समय और कोच संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
हरियाणा के कई इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश
मौसा विभाग ने 26 अक्टूबर को हरियाणा के कई इलाकों में मौसम में बदलाव का अंदेशा जताया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं बूंदाबूंदी भी हो सकती है.