ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने किस बात पर सीएम हेमंत को कहा- हिम्मत है तो ट्वीट कर दें जवाब

अमित शाह ने झारखंड के दुमका में चुनावी रैली में सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर जवाब देने को कहा है.

Amit Shah rally
अमित शाह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

रांची: दुमका में चुनावी रैली करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम हेमंत सोरेन से जवाब मांगा है. उन्होंने बकायदा इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट करने को कहा है.

दुमका में लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि संथाल की इस पवित्र भूमि के कारण ही आज झारखंड राज्य अस्तित्व में आया है. मैं आप सभी झारखंडवासियों को याद दिलाने आया हूं कि जब आप झारखंड के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब आप पर गोलियां और लाठियां बरसाई गई, ये गोलियां और लाठियां बरसाने वाले कौन थे, उस समय किसकी सरकार थी. कांग्रेस की सरकार थी.

उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस की सरकार ने आज झारखंड को अपना अधिकार नहीं दिया और आज सीएम हेमंत सोरेन जी आज उसी कांग्रेस की गोदी में जाकर बैठ गए. वह भूल गए कि यहां पर सैकड़ों युवाओं ने बलिदान दिया था, लाठियां खाईं थी और वह सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस और राजद की गोदी में जाकर बैठ गए. झारखंड बनाने का काम अटल बिहारी बाजपेयी ने किया और इसे संवारने का काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.

अमित शाह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाने का काम किया. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाया जा रहा है, जो इस पूरे साल को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाएगा. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 सालों में आज तक कोई प्रधानमंत्री धरती आबा के गांव नहीं पहुंचा, सिर्फ पीएम मोदी गए. नरेंद्र मोदी जी ने 75 साल के बाद पहली बार गरीब आदिवासी की बेटी द्रौपदी जी को महामहिम द्रौपदी बनाने का काम किया.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 200 करोड़ की लागत से 10 आदिवासी म्यूजियम बनाने का काम किया है. जो इस देश के आदिवासियों को सम्मान दिलाने का काम करेंगे. इन सभी म्यूजियम में सिदो कान्हो की प्रतिमा भी लगने वाली है.

अमित शाह ने कहा कि हेमंत बाबू हिम्मत है तो ट्वीट कर जवाब देना कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, जिसको आपका समर्थन प्राप्त था, उसके अंतिम बजट में आदिवासियों के लिए सिर्फ 28000 करोड़ का बजट था, जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाकर एक लाख 33 हजार करोड़ किया. इसके अलावा भी अमित शाह ने कई और केंद्र सरकार की योजनाएं गिनायीं.

उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू आप हमसे हिसाब मांग रहे थे, हमने तो हिसाब दे दिया कि धरती आबा की स्मृति में हमने क्या-क्या किया है. हिम्मत है तो आप भी यूपीए सरकार का हिसाब हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों को दीजिए. आपने क्या किया, आपने वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को घुसाकर आदिवासियों की भूमि और जनसंख्या कम करने का काम किया है. आदिवासियों की जनसंख्या कम हो रही है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है, हेमंत सोरेन आप जिम्मेदार हैं.

यह भी पढ़ें:

अमित शाह के किस बयान पर सांसद सरफराज अहमद ने कहा कि मजाक कर रहे हैं गृहमंत्री!

Jharkhand Election 2024: गिरिडीह में गरजे अमित शाह, राहुल गांधी और हेमंत सोरेन को लेकर कह दी बड़ी बात

अमित शाह के दावे पर विकास सिंह मुंडा का पलटवार, कहा- लगता है भाजपा की वॉशिंग मशीन तमाड़ पहुंच गई

रांची: दुमका में चुनावी रैली करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम हेमंत सोरेन से जवाब मांगा है. उन्होंने बकायदा इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट करने को कहा है.

दुमका में लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि संथाल की इस पवित्र भूमि के कारण ही आज झारखंड राज्य अस्तित्व में आया है. मैं आप सभी झारखंडवासियों को याद दिलाने आया हूं कि जब आप झारखंड के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब आप पर गोलियां और लाठियां बरसाई गई, ये गोलियां और लाठियां बरसाने वाले कौन थे, उस समय किसकी सरकार थी. कांग्रेस की सरकार थी.

उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस की सरकार ने आज झारखंड को अपना अधिकार नहीं दिया और आज सीएम हेमंत सोरेन जी आज उसी कांग्रेस की गोदी में जाकर बैठ गए. वह भूल गए कि यहां पर सैकड़ों युवाओं ने बलिदान दिया था, लाठियां खाईं थी और वह सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस और राजद की गोदी में जाकर बैठ गए. झारखंड बनाने का काम अटल बिहारी बाजपेयी ने किया और इसे संवारने का काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.

अमित शाह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाने का काम किया. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाया जा रहा है, जो इस पूरे साल को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाएगा. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 सालों में आज तक कोई प्रधानमंत्री धरती आबा के गांव नहीं पहुंचा, सिर्फ पीएम मोदी गए. नरेंद्र मोदी जी ने 75 साल के बाद पहली बार गरीब आदिवासी की बेटी द्रौपदी जी को महामहिम द्रौपदी बनाने का काम किया.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 200 करोड़ की लागत से 10 आदिवासी म्यूजियम बनाने का काम किया है. जो इस देश के आदिवासियों को सम्मान दिलाने का काम करेंगे. इन सभी म्यूजियम में सिदो कान्हो की प्रतिमा भी लगने वाली है.

अमित शाह ने कहा कि हेमंत बाबू हिम्मत है तो ट्वीट कर जवाब देना कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, जिसको आपका समर्थन प्राप्त था, उसके अंतिम बजट में आदिवासियों के लिए सिर्फ 28000 करोड़ का बजट था, जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाकर एक लाख 33 हजार करोड़ किया. इसके अलावा भी अमित शाह ने कई और केंद्र सरकार की योजनाएं गिनायीं.

उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू आप हमसे हिसाब मांग रहे थे, हमने तो हिसाब दे दिया कि धरती आबा की स्मृति में हमने क्या-क्या किया है. हिम्मत है तो आप भी यूपीए सरकार का हिसाब हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों को दीजिए. आपने क्या किया, आपने वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को घुसाकर आदिवासियों की भूमि और जनसंख्या कम करने का काम किया है. आदिवासियों की जनसंख्या कम हो रही है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है, हेमंत सोरेन आप जिम्मेदार हैं.

यह भी पढ़ें:

अमित शाह के किस बयान पर सांसद सरफराज अहमद ने कहा कि मजाक कर रहे हैं गृहमंत्री!

Jharkhand Election 2024: गिरिडीह में गरजे अमित शाह, राहुल गांधी और हेमंत सोरेन को लेकर कह दी बड़ी बात

अमित शाह के दावे पर विकास सिंह मुंडा का पलटवार, कहा- लगता है भाजपा की वॉशिंग मशीन तमाड़ पहुंच गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.