ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 3:00 PM IST

झारखंड की बड़ी 10 खबरें..टीएसी का गठन, सीएम हेमंत पदेन अध्यक्ष, चंपई सोरेन पदेन उपाध्यक्ष, चतरा: TPC का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, राहुल ने टीकाकरण को लेकर की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- रोजाना हो ऐसा वैक्सीनेशन.ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटफट अंदाज में.

  • टीएसी का गठन, सीएम हेमंत पदेन अध्यक्ष, चंपई सोरेन पदेन उपाध्यक्ष

झारखंड में टीएसी का गठन हो गया है. सीएम हेमंत सोरेन पदेन अध्यक्ष और मंत्री चंपई सोरेन को पदेन उपाध्यक्ष बनाया गया है. 19 सदस्यीय समिति में मुख्यमंत्री, मंत्री समेत 17 विधायक और दो मनोनीत सदस्य हैं.

  • चतरा: TPC का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर किशन उर्फ समीर को पुलिस ने एक इंसास राइफल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के इस नक्सली को लावालौंग थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

  • राहुल ने टीकाकरण को लेकर की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- रोजाना हो ऐसा वैक्सीनेशन

राहुल गांधी ने सरकार के कोविड प्रबंधन को लेकर कांग्रेस का श्वेत पत्र जारी किया और कहा कि इसका उद्देश्य राष्ट्र को कोरोना वायरस की तीसरी लहर के लिहाज से तैयार करने में मदद देना है.

  • कोरोना की दूसरी लहर ने मछली उत्पादन की बढ़त पर लगाई ब्रेक, सरायकेला में छह साल बाद आई गिरावट

सरायकेला-खरसावां जिला मत्स्य पालन(मछली उत्पादन) के क्षेत्र में साल दर साल अपना कीर्तिमान गढ़ रहा था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर(Second wave of Corona ) ने छह साल बाद इसकी बढ़त पर ब्रेक लगा दिया है. छह साल में जिले में मत्स्य उत्पादन (Fish production) सालाना 8200 मीट्रिक टन से 18700 मीट्रिक टन पहुंच गया. लेकिन सातवें साल कोरोना की दूसरी लहर के बीच 2020-21 के बीच उत्पादन गिरकर 11150 मीट्रिक टन रह गया.

  • झारखंड में 57 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, जुलाई में केंद्र से फ्री में मिलेगी 25 लाख डोज

झारखंड में अब तक 48 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन(vaccine) की पहली डोज लग चुकी है. राज्य सरकार का दावा है कि अगर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो तो वो एक करोड़ वैक्सीन हर महीने लगाने की क्षमता रखती है.

  • टीकाकरण : पहले ही दिन बना रिकॉर्ड, 84 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन, पीएम बोले- वेल डन इंडिया

योग दिवस यानी 21 जून को कोरोना टीकाकरण को लेकर भारत ने रिकॉर्ड बना दिया. कोविन वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 84 लाख से ज्यादा लोगों को टीका दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे बहुत उत्साहित दिखे. उन्होंने ट्विट कर बधाई दी. 18-44 साल वाले बिना स्लॉट बुक किए ही टीका केंद्र पर जाकर टीका ले सकते हैं.

  • पाकुड़ बना झारखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला, अंतिम मरीज को मिली अस्पताल से छुट्टी

तमाम तरह की नकारात्मक खबरों के बाद झारखंड से एक खुशखबरी आई है. झारखंड का पाकुड़ जिला अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. हालांकि इसके बाद भी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है. प्रशासन ने लोगों से कहा है कि दो गज की दूरी का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं.

  • झारखंड के इन दो जिलों की महिलाओं ने पुरुषों को दी मात, 50 फीसदी से अधिक ने लिया टीका

झारखंड के सिमडेगा और गुमला की महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा संख्या में कोरोना का टीका(corona vaccine) लिया है. यहां की 50 फीसदी से ज्यादा महिलाओं का वैक्सीनेशन(Vaccination) हो चुका है.

  • धनबाद में बहू को बचाने के लिए ससुर ने लगा दी जान की बाजी, करंट से दोनों की मौत

धनबाद में करंट लगने से ससुर और बहू दोनों की मौत हो गई. हादसा टीवी में आए करंट की वजह से हुआ, जिसने पहले बहू फिर उसे बचाने आए ससुर को चपेट में ले लिया. हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

  • सिमडेगाः हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे के गांव पहुंचे हॉकी इंडिया के अध्यक्ष, माता-पिता को किया सम्मानित

सिमडेगा उपायुक्त और हॉकी झारखंड के अध्यक्ष ओलंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम में चयनित खिलाड़ी सलीमा टेटे के गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सलीमा के माता-पिता को शाॅल ओढ़ा कर समानित किया. इस दौरान डीसी ने कहा बड़की छापर की नई तस्वीर बनाने की कोशिश होगी. यहां कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटफट अंदाज में.

  • टीएसी का गठन, सीएम हेमंत पदेन अध्यक्ष, चंपई सोरेन पदेन उपाध्यक्ष

झारखंड में टीएसी का गठन हो गया है. सीएम हेमंत सोरेन पदेन अध्यक्ष और मंत्री चंपई सोरेन को पदेन उपाध्यक्ष बनाया गया है. 19 सदस्यीय समिति में मुख्यमंत्री, मंत्री समेत 17 विधायक और दो मनोनीत सदस्य हैं.

  • चतरा: TPC का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर किशन उर्फ समीर को पुलिस ने एक इंसास राइफल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के इस नक्सली को लावालौंग थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

  • राहुल ने टीकाकरण को लेकर की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- रोजाना हो ऐसा वैक्सीनेशन

राहुल गांधी ने सरकार के कोविड प्रबंधन को लेकर कांग्रेस का श्वेत पत्र जारी किया और कहा कि इसका उद्देश्य राष्ट्र को कोरोना वायरस की तीसरी लहर के लिहाज से तैयार करने में मदद देना है.

  • कोरोना की दूसरी लहर ने मछली उत्पादन की बढ़त पर लगाई ब्रेक, सरायकेला में छह साल बाद आई गिरावट

सरायकेला-खरसावां जिला मत्स्य पालन(मछली उत्पादन) के क्षेत्र में साल दर साल अपना कीर्तिमान गढ़ रहा था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर(Second wave of Corona ) ने छह साल बाद इसकी बढ़त पर ब्रेक लगा दिया है. छह साल में जिले में मत्स्य उत्पादन (Fish production) सालाना 8200 मीट्रिक टन से 18700 मीट्रिक टन पहुंच गया. लेकिन सातवें साल कोरोना की दूसरी लहर के बीच 2020-21 के बीच उत्पादन गिरकर 11150 मीट्रिक टन रह गया.

  • झारखंड में 57 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, जुलाई में केंद्र से फ्री में मिलेगी 25 लाख डोज

झारखंड में अब तक 48 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन(vaccine) की पहली डोज लग चुकी है. राज्य सरकार का दावा है कि अगर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो तो वो एक करोड़ वैक्सीन हर महीने लगाने की क्षमता रखती है.

  • टीकाकरण : पहले ही दिन बना रिकॉर्ड, 84 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन, पीएम बोले- वेल डन इंडिया

योग दिवस यानी 21 जून को कोरोना टीकाकरण को लेकर भारत ने रिकॉर्ड बना दिया. कोविन वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 84 लाख से ज्यादा लोगों को टीका दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे बहुत उत्साहित दिखे. उन्होंने ट्विट कर बधाई दी. 18-44 साल वाले बिना स्लॉट बुक किए ही टीका केंद्र पर जाकर टीका ले सकते हैं.

  • पाकुड़ बना झारखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला, अंतिम मरीज को मिली अस्पताल से छुट्टी

तमाम तरह की नकारात्मक खबरों के बाद झारखंड से एक खुशखबरी आई है. झारखंड का पाकुड़ जिला अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. हालांकि इसके बाद भी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है. प्रशासन ने लोगों से कहा है कि दो गज की दूरी का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं.

  • झारखंड के इन दो जिलों की महिलाओं ने पुरुषों को दी मात, 50 फीसदी से अधिक ने लिया टीका

झारखंड के सिमडेगा और गुमला की महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा संख्या में कोरोना का टीका(corona vaccine) लिया है. यहां की 50 फीसदी से ज्यादा महिलाओं का वैक्सीनेशन(Vaccination) हो चुका है.

  • धनबाद में बहू को बचाने के लिए ससुर ने लगा दी जान की बाजी, करंट से दोनों की मौत

धनबाद में करंट लगने से ससुर और बहू दोनों की मौत हो गई. हादसा टीवी में आए करंट की वजह से हुआ, जिसने पहले बहू फिर उसे बचाने आए ससुर को चपेट में ले लिया. हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

  • सिमडेगाः हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे के गांव पहुंचे हॉकी इंडिया के अध्यक्ष, माता-पिता को किया सम्मानित

सिमडेगा उपायुक्त और हॉकी झारखंड के अध्यक्ष ओलंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम में चयनित खिलाड़ी सलीमा टेटे के गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सलीमा के माता-पिता को शाॅल ओढ़ा कर समानित किया. इस दौरान डीसी ने कहा बड़की छापर की नई तस्वीर बनाने की कोशिश होगी. यहां कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.