ETV Bharat / state

TOP10@9AM: रांची में मातृभाषा पर राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची न्यूज

TOP10@9AM: रांची में मातृभाषा पर राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन, कृषक पाठशाला खोलने की तैयारी में झारखंड सरकार, प्रिंस खान ने पुलिस को फिर दी खुली चुनौती, Murder in Ramgarh: बेटे और पत्नी ने मिलकर की शख्स की हत्या, सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को दिया अपनी संपत्तियों का ब्योरा, हेमंत सरकार का कार्यकाल बेमिसाल...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 9:13 AM IST

  • रांची में निपुण भारत मिशन के तहत मातृभाषा पर राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन, विशेषज्ञों ने कहा- मातृभाषा बहुभाषा सिखने की नींव

रांची में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मातृभाषा पर राज्य स्तरीय सम्मेलन (State level conference on mother tongue ) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में भाषाविद् जुटे हैं और बहुभाषी शिक्षा पर विचार मंथन कर रहे हैं.

  • कृषक पाठशाला खोलने की तैयारी में झारखंड सरकार, जनवरी से होगी शुरुआत

झारखंड सरकार (Jharkhand government) कृषक पाठशाला खोलने की तैयारी में हैं. इसको लेकर निजी एजेंसी चयनित कर ली गई है और संभावना है कि जनवारी से शुरुआत हो जाए. कृषक पाठशाला के जरिए किसानों को मदद पहुंचाई जाएगी.

  • प्रिंस खान ने पुलिस को फिर दी खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो मुझे पकड़कर दिखाओ, ऑडियो वायरल!

गैंगस्टर प्रिंस खान का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बैंक मोड़ थाना प्रभारी को धमकी दे रहा है (Prince Khan threatens Bank More SHO PK Singh). साथ ही उसने पुलिस को खुली चुनौती दी है कि हिम्मत है तो मुझे पकड़कर दिखाओ.

  • Murder in Ramgarh: बेटे और पत्नी ने मिलकर की शख्स की हत्या, ऐसे खुला राज

रामगढ़ में एक शख्स की हत्या कर दी गई (Murder in Ramgarh). शख्स को उसकी ही पत्नी और बेटे ने मिलकर मारा और फिर शव को ठिकाने लगा दिया. कुएं से शव बरामदगी के बाद जांच कर रामगढ़ पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.

  • चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी, करीब 6 किलो का केन बम बरामद

चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान (Search operation against Naxalites in Chaibasa) चलाया जा रहा है. सुरक्षा बलों ने इस अभियान के दौरान करीब 5-6 किलो का एक आईईडी बम बरामद किया और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहीं नष्ट कर दिया.

  • दिल्ली, महाराष्ट्र नहीं बल्कि इन राज्यों में हैं सबसे ज्यादा परिवारों के पास कार

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के साथ भारत के मैप की एक तस्वीर साझा की है. यहां उन्होंने हर राज्य में प्रति परिवार कार स्वामित्व प्रतिशत को दर्शाया है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को दिया अपनी संपत्तियों का ब्योरा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी संपत्तियों का ब्योरा ईडी को दिया है (Hemant Soren has given details of his assets to ED). सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने पिछले महीने पूछताछ के लिए बुलाया था. उनसे साहिबगंज में अवैध खनन के जरिए मनी लाउंड्रिंग मामले में पूछताछ की गई थी.

  • नये साल के जश्न में नकली शराब खपाने की योजना, पुलिस और उत्पाद विभाग अलर्ट, राडार पर हैं कई माफिया

नये साल को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. इस उत्साह के बीच शराब माफिया झारखंड में अवैध शराब खपाने की योजना में है (Mafias plan to sell duplicate liquor in New Year). हालांकि, झारखंड में बिहार जैसी स्थिति ना हो इसे लेकर राज्य सरकार काफी अलर्ट है. झारखंड पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा शराब माफियाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है. माफियाओं की एक लंबी लिस्ट भी तैयार की गई है.

  • चतरा में पशु तस्करों की बड़ी साजिश विफल, दो दर्जन मवेशी जब्त, चाईबासा में ट्रेलर हुआ हादसे का शिकार

चतरा में सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक वाहन को जब्त किया है और लगभग 2 दर्जन पशुओं के बरामद किया है (Dozens of animals have been recovered). वहीं चाईबासा में एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर घर में घुस गया जिसमें घर की दिवार गिर गई.

  • हेमंत सरकार का कार्यकाल बेमिसाल, हिम्मत है तो रामगढ़ उपचुनाव में रघुवर दास को उतारे भाजपा- JMM

हेमंत सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल (Three years tenure of Hemant Sarkar) को मील का पत्थर बताते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है (JMM targeted BJP). झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि रामगढ़ में होनेवाले उपचुनाव में रघुवर दास को उतारे.

  • रांची में निपुण भारत मिशन के तहत मातृभाषा पर राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन, विशेषज्ञों ने कहा- मातृभाषा बहुभाषा सिखने की नींव

रांची में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मातृभाषा पर राज्य स्तरीय सम्मेलन (State level conference on mother tongue ) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में भाषाविद् जुटे हैं और बहुभाषी शिक्षा पर विचार मंथन कर रहे हैं.

  • कृषक पाठशाला खोलने की तैयारी में झारखंड सरकार, जनवरी से होगी शुरुआत

झारखंड सरकार (Jharkhand government) कृषक पाठशाला खोलने की तैयारी में हैं. इसको लेकर निजी एजेंसी चयनित कर ली गई है और संभावना है कि जनवारी से शुरुआत हो जाए. कृषक पाठशाला के जरिए किसानों को मदद पहुंचाई जाएगी.

  • प्रिंस खान ने पुलिस को फिर दी खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो मुझे पकड़कर दिखाओ, ऑडियो वायरल!

गैंगस्टर प्रिंस खान का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बैंक मोड़ थाना प्रभारी को धमकी दे रहा है (Prince Khan threatens Bank More SHO PK Singh). साथ ही उसने पुलिस को खुली चुनौती दी है कि हिम्मत है तो मुझे पकड़कर दिखाओ.

  • Murder in Ramgarh: बेटे और पत्नी ने मिलकर की शख्स की हत्या, ऐसे खुला राज

रामगढ़ में एक शख्स की हत्या कर दी गई (Murder in Ramgarh). शख्स को उसकी ही पत्नी और बेटे ने मिलकर मारा और फिर शव को ठिकाने लगा दिया. कुएं से शव बरामदगी के बाद जांच कर रामगढ़ पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.

  • चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी, करीब 6 किलो का केन बम बरामद

चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान (Search operation against Naxalites in Chaibasa) चलाया जा रहा है. सुरक्षा बलों ने इस अभियान के दौरान करीब 5-6 किलो का एक आईईडी बम बरामद किया और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहीं नष्ट कर दिया.

  • दिल्ली, महाराष्ट्र नहीं बल्कि इन राज्यों में हैं सबसे ज्यादा परिवारों के पास कार

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के साथ भारत के मैप की एक तस्वीर साझा की है. यहां उन्होंने हर राज्य में प्रति परिवार कार स्वामित्व प्रतिशत को दर्शाया है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को दिया अपनी संपत्तियों का ब्योरा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी संपत्तियों का ब्योरा ईडी को दिया है (Hemant Soren has given details of his assets to ED). सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने पिछले महीने पूछताछ के लिए बुलाया था. उनसे साहिबगंज में अवैध खनन के जरिए मनी लाउंड्रिंग मामले में पूछताछ की गई थी.

  • नये साल के जश्न में नकली शराब खपाने की योजना, पुलिस और उत्पाद विभाग अलर्ट, राडार पर हैं कई माफिया

नये साल को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. इस उत्साह के बीच शराब माफिया झारखंड में अवैध शराब खपाने की योजना में है (Mafias plan to sell duplicate liquor in New Year). हालांकि, झारखंड में बिहार जैसी स्थिति ना हो इसे लेकर राज्य सरकार काफी अलर्ट है. झारखंड पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा शराब माफियाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है. माफियाओं की एक लंबी लिस्ट भी तैयार की गई है.

  • चतरा में पशु तस्करों की बड़ी साजिश विफल, दो दर्जन मवेशी जब्त, चाईबासा में ट्रेलर हुआ हादसे का शिकार

चतरा में सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक वाहन को जब्त किया है और लगभग 2 दर्जन पशुओं के बरामद किया है (Dozens of animals have been recovered). वहीं चाईबासा में एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर घर में घुस गया जिसमें घर की दिवार गिर गई.

  • हेमंत सरकार का कार्यकाल बेमिसाल, हिम्मत है तो रामगढ़ उपचुनाव में रघुवर दास को उतारे भाजपा- JMM

हेमंत सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल (Three years tenure of Hemant Sarkar) को मील का पत्थर बताते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है (JMM targeted BJP). झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि रामगढ़ में होनेवाले उपचुनाव में रघुवर दास को उतारे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.